Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हनीमून को बनाना यादगार, तो उत्तराखंड के हॉट हनीमून डेस्टिनेशन का करें चुनाव

हनीमून को बनाना यादगार, तो उत्तराखंड के हॉट हनीमून डेस्टिनेशन का करें चुनाव

शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो क्यों ना उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों पर नजर डाली जाये, जहां आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं,जैसे औली,मसूरी,नैनीताल,जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आदि

By Goldi

एक महीने में ब्रेक के बाद अब फिर से उत्तर भारत में शादियां शुरू हो जायेंगी। सर्दियां हमेशा से ही शादियों के लिए परफेक्ट रही हैं। अब बात अगर शादी पर हो और ऐसे में हम हनीमून का वर्णन न करें तो एक हद तक हमारे द्वारा कही बात अधूरी रह जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव हमेशा ही एक पेचीदा मसला रहा है।

व्यक्ति के जीवन का ये एक वो अंश है जिसे वो यादगार बनाना चाहता है। ये भी कह सकते हैं कि व्यक्ति अपने हनीमून के दौरान भीड़ भाड़ से अलग अपने साथी की पसंद और नापसंद को कहीं बेहतर ढंग से समझ सकता है।

सोने की रेत के बीच बनाये अपने हनीमून को और भी यादगरसोने की रेत के बीच बनाये अपने हनीमून को और भी यादगर

ज्ञात हो कि नवविवाहितों का अपने लिए हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव हमेशा से ही एक परेशान करने और कंफ्यूज करने वाला पल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज विदेश के अलावा भारत में भी कई ऐसे डेस्टिनेशंस हैं जिनकी सुन्दरता ऐसी है जो आने वाले किसी भी पर्यटक को मंत्र मुग्ध कर सकती है। अगर आप अपने हनीमून के समय को यादगार बनाना चाहते हैं, तो क्यों ना उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में इन खूबसूरत यादों को सजोया जाये।

विंटर में शादी ! हनीमून के लिए करें नार्थ इंडिया के इन टॉप 6 डेस्टिनेशंस का रुखविंटर में शादी ! हनीमून के लिए करें नार्थ इंडिया के इन टॉप 6 डेस्टिनेशंस का रुख

जैसा की हम सभी जानते हैं, उत्तराखंड को भगवान के राज्य का दर्जा प्राप्त हैं, जहां कई खूबसूरत जगहों और हिल स्टेशन के साथ साथ धार्मिक स्थल मौजूद हैं। इसके अलावा अगर आप और आपका पार्टनर वन्य जीव प्रेमी हैं, तो आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उत्तराखंड के कुछ बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में

मसूरी

मसूरी

कुदरत का अनमोल खजाना मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता हैं । उत्तराखंड राज्य में स्थित मसूरी देहरादून से 35 किमी की दूरी पर अवस्थित हैं जहां लोग बार बार आना पंसद करते हैं । मसूरी अपने पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध हैं । मसूरी की छोटी-छोटी सड़कों से जब गाड़ियां घूमकर जाती है तो पहाड़ियों का नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता है । बात यदि एक कपल के लिए यहां मौजूद पर्यटक स्थलों की हो तो यहां आने के बाद कपल चाइल्डर्स लॉज,मसूरी झील, संतरा देवी मंदिर, गन हिल, केम्पटी फ़ॉल, लेक मिस्ट जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बनाएं।Pc:omkar k

औली

औली

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन औली एक बेहद ही लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन हैं, जहां बर्फ से ढके पहाड़, एडवेंचर एक्टिविटीज ,और स्नो फॉल आपके हनीमून को और भी खुशनुमा बना देता है। बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है, जिसमे आप स्किंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। नंदा देवी के पीछे सूर्योदय देखना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान यहां से 41 किमी. दूर है। इसके अलावा बर्फ गिरना और रात में खुले आकाश को देखना मन को प्रसन्न कर देता है।Pc: Amit Shaw

कौसानी

कौसानी

भारत का खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्‍थल है।हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता कौसानी पिंगनाथ चोटी पर बसा है।यहां से बर्फ से ढके नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बडा भव्‍य दिखाई देता है.कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा कौसानी भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है।Pc:Suniljoc

नैनीताल

नैनीताल

नैनीताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है। इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। इस स्थान की सुंदरता ऐसी है जो आने वाले किसी भी पर्यटक और हनीमून पर आये कपल को वो अनुभव देती है जो शायद ही सम्पूर्ण भारत में उन्हें कहीं मिले।Pc:Udayanarya

ग्वालधाम

ग्वालधाम

शादी की गहमागहमी के बाद अक्सर कुछ शादीशुदा जोड़े हनीमून के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां प्राकृतिक खूबसूरती और साथ में मन को देने वाली आत्मिक शांति..तो ऐसे में उत्तराखंड स्थित ग्वाल धाम आपके लिए सही चॉइस साबित हो सकता है। यह उत्तराखंड की वादियों में छुपा हुआ एक छोटा सा हिल स्टेशन है जोकि समुद्री ऊंचाई से 1829 फीट पर स्थित है। यह छोटा सा शहर चारो ओर से बागों से घिरा हुआ है।Pc:Michael Scalet

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

पहले लोग हरे भरे बर्फ से लदे पहाड़ या फिर बीच के किनारे हनीमून मनाना पसंद करते थे, लेकिन अब एडवेंचर्स कपल अपने हनीमून के लिए वाइल्ड लाइफ और जंगलों का चुनाव करते हैं, अगर आप भी जंगलो में शेर चीते को देखते हुए रोमांस करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड एम् स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आपके लिए बेस्ट है। इस पार्क में आप कई वन्य जीव जानवरों को देख सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर के साथ कोशी नदी किनारे बैठकर डूबते हुए सूरज को देखना कतई ना भूले। इस हनीमून को यादगार बनाने के लिए जंगल के अंदर ही किसी खूबसूरत रिजोर्ट का चुनाव करें।Pc:netlancer2006

चकराता

चकराता

अगर आपको बर्फ देखना पसंद है लेकिन मनाली में बढती भीड़ भाड़ के चलते वहां नहीं जाना चाहते तो बिना टेंशन लिए पहुंच जाइए चकराता। चकराता अपने शांत वातावरण और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए जाना जाता है।यहां आप स्नो फॉल के साथ ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं।अगर आप मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो लखवर, महासू देवता मंदिर आदि जा सकते हैं। Pc:Manojpanchal90

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X