Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मुन्नार की हसीन वादियों में छिपा खूबसूरत स्थल 'टॉप स्टेशन'

मुन्नार की हसीन वादियों में छिपा खूबसूरत स्थल 'टॉप स्टेशन'

मुन्नार का खूबसूरत पर्यटन स्थल टॉप स्टेशन । top station a beautiful hilly place in munnar kerala

कभी व्यापार का प्राचीन केंद्र रहा टॉप स्टेशन वर्तमान में केरल के मुख्य पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। समुद्री तल से 1700 मीटर की ऊंचाई के साथ बसा यह पर्वतीय गंतव्य मुन्नार से लगभग 41 कि.मी की दूरी पर स्थित है। यह स्थल प्रकृति प्रेमी और रोमांच के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।

यह स्थल सैलानियों को मुन्नार और उसके आसपास फैली प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार करने का मौका प्रदान करता है। हरा-भरा यहां का माहौल पर्यटकों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। यहां घास के मैदान, चाय-कॉफी के बागान, जलाशय शरीर में स्फूर्ति जगाने का काम करते हैं।

यह मुन्नार के सबसे ऊंचे स्थलों में शामिल है, जहां आसपास आप 12 वर्षों में एक बार खिलने वाले दुर्लभ नीलकुरिंजी फूलों का भी दीदार कर सकते हैं। ये खास फूल मुन्नार की पहाड़ियों पर इस दौरान खिलना शुरु होते हैं। इस लेख के माध्यम से जानिए पर्यटन के लिहाज से यह स्थल आपके लिए कितना खास है।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC- Arun Muralidhar

केरल के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मुन्नार के पास स्थित टॉप स्टेशन एक खूबसूरत पहाड़ी स्थल है, जहां आप साल के किसी भी महीने घूमने के लिए आ सकते हैं। चूंकि यह ऊंचाई पर स्थित है इसलिए यहां वर्षभर मौसम खुशनुमा बना रहता है। लेकिन अगर आप यहां मानसून के दौरान यानी अगस्त से सितंबर के बीच आते हैं तो मुन्नार की पहाड़ियों पर 12 साल में एक बार खिलने वाले दुर्लभ नीलकुरिंजी फूलों का दीदार भी कर पाएंगे।

जामुनी रंग के फूल इस दौरान मुन्नार की पहाड़ियों की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। आने से पहले मौसम का जायजा जरूर लें, और यात्रा संबंधी आवश्यक सामान अपने पास जरूर रखें।

क्यों आएं टॉप स्टेशन

क्यों आएं टॉप स्टेशन

PC-Varkeyparakkal

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून भरे पल बिताने के लिए आप दक्षिण भारत के इस खास स्थल की सैर कर सकते हैं। यह केरल के सबसे ऊंचे पर्वतीय स्थलों में गिना जाता है, इसलिए दूर-दराज के ट्रैवलर यहां आना पसंद करते हैं।

अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहिए, चाय-कॉफी के बागानों और हरे-भरे माहौल के बीच आप यहां रिफ्रेशिंग महसूस करेंगे। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप टॉप स्टेशन के अद्भुत दृश्यों को अपने कैमरे में उतार सकते हैं।

एकांत प्रेमियों के लिए भी यह जगह काफी खास मानी जाती है, यहां आप अकेले बैठकर एक क्वालिटी समय बिता सकते हैं। अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो यहां ट्रेकिंग का रोमांच भरा आनंद भी ले सकते हैं।

आसपास के आकर्षण

आसपास के आकर्षण

PC - Cegramprasad

टॉप स्टेशन के अलावा भी आप आसपास के प्राकृति स्थलों की सैर का प्लान बना सकते हैं। यहां से आप 45 कि.मी की दूरी पर स्थित अनामुडी पहाड़ी का प्लान बना सकते हैं। अनामुडी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी है। इस चोटी को दक्षिण भारत का एवरेस्ट भी कहा जाता है। आप यहां प्राकृतिक खूबसूरती का जी भरकर आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप टॉप स्टेशन से कुंडाला झील की सैर का भी आनंद उठा सकते हैं। यह झील टॉप स्टेशन से मात्र 9 कि.मी की दूरी पर स्थित है। यहां आप कुंडाल डैम को भी देख सकते हैं। आसपास फैली प्राकृतिक खूबसूरती इस झील को खास बनाने का काम करती है।

 कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Bimal K C

केरल स्थित टॉप स्टेशन एक प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से आ सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा कोच्चि एयरपोर्ट है। रेल मार्ग के लिए आप अलुवा रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं, जिसके लिए आपको ट्रेकिंग का सहारा लेना होगा। मुन्नार तक के लिए आपको सुगम परिवहन सेवा मिल जाएगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X