Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »साल 2018 में घूमना ना भूले, उत्तर भारत की इन खास विंटर होलीडे डेस्टिनेशन को

साल 2018 में घूमना ना भूले, उत्तर भारत की इन खास विंटर होलीडे डेस्टिनेशन को

जाने उत्तर भारत के सर्दियों के दौरान घूमने की प्रसिद्ध स्थान जैसे औली,उत्तरी सिक्किम,लावा,कटाव,डलहौजी आदि

By Goldi

मैं बैंगलोर में रहतीं हूं, और सच में उत्तर भारत की चिलचिलाती सर्दी को बहुत मिस करती हैं। जो मजा घर में कम्बल में बैठकर मूंगफली और गजक खाने का है, वो यहां कहां। और सर्दियाँ की छुट्टियां तब और मजेदार बन जाती हैं, जब इन सर्दियों में जमकर बर्फबारी देखने को मिल जाये।

अगर आपने अभी तक बर्फ नहीं देखी है, और साल 2018 में बर्फबारी की खूबसूरत जगहों का दीदार करना चाहते हैं तो ज्यादा सोचिये मत बस कर डालिए। उत्तर भारत कई सारी ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां जमकर बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है।

भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...भारत की इन जगहों पर भूलकर भी ना जाएँ घूमने...

बर्फबारी</a></strong> का नाम आता है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, फिर कुल्लू-मनाली ,कश्मीर आदि आते हैं। इसलिए आज मै आपको अपने लेख से <strong>उत्तर भारत की <a href=बेहद खूबसूरत जगहों" title="बर्फबारी का नाम आता है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, फिर कुल्लू-मनाली ,कश्मीर आदि आते हैं। इसलिए आज मै आपको अपने लेख से उत्तर भारत की बेहद खूबसूरत जगहों" loading="lazy" width="100" height="56" />बर्फबारी का नाम आता है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, फिर कुल्लू-मनाली ,कश्मीर आदि आते हैं। इसलिए आज मै आपको अपने लेख से उत्तर भारत की बेहद खूबसूरत जगहों

शिमला

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां हर मौसम में पर्यटकों का जमवाड़ा देखने को मिलता है, इसके अलावा पर्यटक यहां जमकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं।Pc:SmitRavindra

सोनमर्ग,जम्मू कश्मीर

सोनमर्ग,जम्मू कश्मीर

बर्फ से आच्छादित पहाड़ों से घिरा हुआ सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो समुद्र सतह से 2740 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों के दौरान यहां भरी बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है,साथ ही पर्यटक यहां स्कींग का मजा भी ले सकते हैं।बर्फ से ढंके हुए सुंदर पहाड़ों और अल्पाइन फूलों से घिरी हुई हुई इस खूबसूरत जगह में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
Pc:Adam Jones

लेह

लेह

उत्तर भारत में पहली बर्फबारी के बाद लेह जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन आप यहां फ्लाइट के जरिये पहुंच सकते हैं, उसके लिए आपको फ्लाइट्स से खुद को उपडेट रखना होगा, क्यों कि कभी गिरते तापमान के चलते फ्लाइट्स भी कैंसल हो जाती है । लेह में आप बर्फ से जमी पैंगोग लेक पर चल सकते हैं। और बर्फ सेध्के रास्तों पर बाइक रोड ट्रिप का मजा ले सकते हैं।Pc:Sumita Roy Dutta

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा दूर दूर तक फैले बर्फ के पहाड़, उनपर बिखरी रुई की जैसी सफ़ेद बर्फ, फूलों से भरे हुए खुशबूदार पेड़, नर्म मुलायम घास, कल कल करते चांदी की भांति गिरते झरने और मन को मोह लेने वाले मनोरम दृश्य को देख कर ऐसा महसूस होता है जैसे 'अल्मोड़ा' खूबसूरत विशाल पहाड़ों की गोद में आराम कर रहा हो। पर्यटक यहां के ब्राइट इंड कॉर्नर से पर्यटक सूर्यास्त और सूर्योदय के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।Pc:Nickk Bisht

मुनस्यारी

मुनस्यारी

मुनस्यारी की पहाड़ियां हिमालय की गोद में छुपी हैं, जहां से आप बर्फ से ढकी चोटियों के कई नजारे देख सकते हैं। आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीर‍ियर में आपका यह शौक भी पूरा कर सकते हैं।Pc:Arjunhaarith16

चोपता

चोपता

हिमालय पर्वत की तलहटी पर बसे, इस छोटे से हिल स्टेशन को 'छोटा स्विट्ज़रलैंड' भी कहा जाता है। यह उत्तराखंड में उकीमठ के रास्ते पर गढ़वाल क्षेत्र में बसा हुआ है। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती और हरियाली आपको अंदर तक आनंदित कर देगी। यहाँ की नम हवा में बसी और दरख्तों से लिपटी सौंधी-सी खुशबू आपके तन-मन को तरोताजा कर देंगी। यहाँ पहुँच आपकी आत्मा उत्साह और संतुष्टि से भर जाएगी। पर्यटक यहां ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।Pc:Ssteaj

कटाव,सिक्किम

कटाव,सिक्किम

लांचग में स्थित कटाव सिक्किम का एक बेहद ही खूबसूरत होलीडे डेस्टिनेशन है, जहां बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। कटाव समुद्री स्तर से 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटकों के सामने बेहद खूबसूरत मनोरम नजारे प्रस्तुत करता है..यहां हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को देखा जा सकता है। यकीन मानिए यहां आने के बाद आप इस जगह के दीवाने हो जायेंगे।Pc:Santanubose1976

डलहौजी

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन डलहौजी में भी पर्यटक देवदार पदों के बीच रूही के फाहों की तरह गिरती का बर्फ का मजा ले सकते हैं। पर्यटक यहां डलहौजी के अलावा खजियारआदि देख सकते हैं।

मनाली

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जोकि चारो ओर से उंचे उंचे बर्फ के पहाड़ो और चोटियों से घिरा हुआ है। मनाली के पास स्थित रोहतांग पास भी पर्यटक घूम सकते हैं, लेकिन हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते अभी इसे बंद कर दिया गया है। यहां कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। पर्यटक यहां ट्रैकिंग के साथ साथ स्कींग का भी मजा ले सकते हैं।
Pc:Adam Jones

तवांग

तवांग

अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग एक खुशनुमा हिल स्टेशन है।सर्दियों के दौरान तवांग में भारी स्नो फॉल देखने को मिलता है..तवांग में पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के साथ साथ मठ आदि को भी देख और घूम सकते हैं।Pc:Bablipraveen18

लावा

लावा

अगर मै कहूं कि, आप बर्फबारी का मजा पश्चिम बंगाल में भी ले सकते हैं, तो शायद आप मुझे बेवकूफ कहें..लेकिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में नोरो घाटी नेशनल पार्क के पास स्थित लावा और लेपचाजाग दो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बर्फबारी का मजा लिया जा सकता हैं।

नारकंडा

नारकंडा

अगर आप ज्यादा भीड़ भाड़ की जगह छुट्टियाँ नहीं मनाना चाहते, नारकंडा आपके लिए बेस्ट है, आप य हां बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही सेब की बागानों की सैर भी कर सकते हैं।Pc:Manjeet44877

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है।यह भागीरथी नदी के किनारे बसा है। जिस तरह उत्तर प्रदेश में काशी का महत्व है, उसी तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी की मान्यता है। यह पवित्र स्थल एक फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह है।Pc:Harshit karan

उत्तर सिक्किम

उत्तर सिक्किम

सिक्किम के उत्तर में स्थित युमथांग एक खूबसूरत स्थान है। और इसलिये इसे 'फूलों की घाटी' ठीक ही कहा जाता है। प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध इस स्थान पर वसंत ऋतु के दौरान खिले गुलाब व बुरुंश जैसे सुंदर जंगली रंगीन फूल बहुत सारे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पर्यटक यहां त्सोंगमो झील देख सकते हैं, ठण्ड के मौसम में जहाँ इसका पानी पूरी तरह से बर्फ के रूप में जम जाता है, झील की सतह अलग-अलग मौसम में अलग-अलग रंगों को दर्शाती है। इसलिए सिक्किम के मूल निवासियों के तौर पर यह एक पवित्र झील के रूप में माना जाता है।Pc:Sandipan Paul

सार पास

सार पास

सर्दियों के दौरान सार पास पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ होता है, इस जगह की खास बात यह है कि, यहां आप अप्रैल मै में भी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।Pc:J.M.Garg

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X