Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »5 कारण: इन गर्मियों क्यों जरूरी है तीर्थन घाटी की यात्रा

5 कारण: इन गर्मियों क्यों जरूरी है तीर्थन घाटी की यात्रा

By Goldi

जब भी बात हिमाचल प्रदेश की घूमने की आती है तो दिमाग में सबसे पहले आता है शिमला या फिर कुल्लू-मनाली, माना ये हिमाचल के लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में ये जगहें पर्यटकों की भीड़ से एकदम पट चुकी है, ऐसे में आप छुट्टियां तो मनाते हैं, लेकिन वह मजा नहीं आता, जिसकी आपको दरकार होती है।

ऐसे में अक्सर पर्यटक किसी ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां शांति भी हो, और खूबसूरत नजारों के बीच छुट्टियां भी अच्छे से बीत सकें, ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे तीर्थन घाटी के बारे में। जोकि कसोल से करीबन 75 किमी की दूरी पर स्थित है।

इस घाटी के आसपास कई खूबसूरत गांव भी हैं जहां आप प्राकृतिक छटाओं का मज़ा ले सकते हैं। सालभर इस घाटी का मौसम बेहद सुहावना रहता है। यहां एडवेंचर भी कर सकते हैं। इस शांत जगह को देखने के लिए हर तरह के पर्यटक आते हैं।

तो क्यों ना इन गर्मियों की छुट्टियों में मनाली की जगह इस प्राकृतिक सौन्दर्य और शांतिप्रिय स्थल की सैर की जाये, अगर आपके मन में सवाल आ रहे हैं क्यों, तो जनाब जवाब के रूप में हम आपको दे रहे हैं कुछ खास कारण, जिन्हें पढने के बाद यकीनन आप तीर्थान घाटी को जीवन में एकबार अवश्य घूमना चाहेंगे

नदी का किनारा

नदी का किनारा

Pc: Ankitwadhwa10

खूबसूरत गांवखूबसूरत गांव

छुपे हुए झरने

छुपे हुए झरने

खूबसूरत झरनोंखूबसूरत झरनों

एडवेंचर गतिविधियों का मजा

एडवेंचर गतिविधियों का मजा

प्रकृति प्रेमियों</a></strong> के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खूबसूरत हरे जंगलों में फूलों और पहाड़ों के बीच यह जगह विभिन्न तरह के ट्रेकिंग ट्रेल्स का प्रवेश द्वार भी है। पर्यटक यहां ट्रेकिंग अपनी क्षमता और कठिनाई के स्तर के आधार पर, आधा दिन या फिर पएक पूरे दिन में कर सकते हैं, इसके साथ ही यहां कैम्पिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा पर्यटक तीर्थान नदी में <strong><a href=ट्राउट फिशिंग " title="प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खूबसूरत हरे जंगलों में फूलों और पहाड़ों के बीच यह जगह विभिन्न तरह के ट्रेकिंग ट्रेल्स का प्रवेश द्वार भी है। पर्यटक यहां ट्रेकिंग अपनी क्षमता और कठिनाई के स्तर के आधार पर, आधा दिन या फिर पएक पूरे दिन में कर सकते हैं, इसके साथ ही यहां कैम्पिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा पर्यटक तीर्थान नदी में ट्राउट फिशिंग " loading="lazy" width="100" height="56" />प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खूबसूरत हरे जंगलों में फूलों और पहाड़ों के बीच यह जगह विभिन्न तरह के ट्रेकिंग ट्रेल्स का प्रवेश द्वार भी है। पर्यटक यहां ट्रेकिंग अपनी क्षमता और कठिनाई के स्तर के आधार पर, आधा दिन या फिर पएक पूरे दिन में कर सकते हैं, इसके साथ ही यहां कैम्पिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा पर्यटक तीर्थान नदी में ट्राउट फिशिंग

ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क

ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क

Pc:Pbhuker007

वन्य जीव प्रेमी वन्य जीव प्रेमी

चलिए चलें, भारत के 6 प्रमुख वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यानों में सफ़ारी की सैर पर!

इस पार्क की वनस्पति में चंदवा वन, ओक जंगल, अल्पाइन झाड़ियाँ, उप अल्पाइन समुदायों, और अल्पाइन घास शामिल हैं। बैरबैरिस,इंडिगोफेरा, सारकोकोआ और वाईबर्नम क्षेत्र में देखी जाने वाली वनस्पति की अन्य प्रजातियां हैं। पार्क कई फूलों की प्रजातियों के लिए भी घर है जिनका सुगंधित और औषधीय गुणों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

खुशनुमा मौसम

खुशनुमा मौसम

Pc:Samir Azad
पर्यटक तीर्थन घाटी की सैर पूरे साल कभी भी कर सकते हैं, यहां का मौसम हमेशा ही खुशनुमा बना रहता है। इस पूरे क्षेत्र में वनस्‍पतियां फैली हुई हैं और तेज हवांए चलती हैं। साथ ही पूरी घाटी फूलों की खुशबू से महकती है। सर्दियों के मौसम में पर्यटक यहां बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं।

इन गर्मियों उठाएं हिमाचल के इन ऑफबीट जगहों का आनंदइन गर्मियों उठाएं हिमाचल के इन ऑफबीट जगहों का आनंद

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X