Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »लखनऊ की गर्मी में राहत पहुंचाते ये खास वाटरपार्क्स

लखनऊ की गर्मी में राहत पहुंचाते ये खास वाटरपार्क्स

By Goldi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, राजनीती के बाद पर्यटन में भी नम्बर वन है। यहां के लजीज व्यंजन, ऐतिहासिक इमारतें, जबरदस्त शॉपिंग डेस्टिनेशन, आदि इस जगह को पर्यटक के बीच लोकप्रिय बनाती है।

जैसे की उत्तर भारत में गर्मी अपने शबाब पर है, ऐसे में उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह लखनऊ भी सूरज की तपिश की चपेट में हैं , ऐसे में या तो लोग घूमने निकल जाते हैं हिलस्टेशन वरना गर्मी से राहत पाने पहुंच जाते हैं लखनऊ के खास वाटर-पार्क्स में।

जी हां , भारत के अन्य शहरों की तरह की लखनऊ के वाटर-पार्क्स भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। अगर आप लखनऊ में नये हैं, या आप इन गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ वाटर-पार्क का मजा लेना चाहते हैं, वो भी झूमते हुए तो इस लेख में जाने नवाबी नगरी के खास वाटर-पार्क, जो आपको गर्मी में देंगे एकदम कूल एहसास

आनंदी वाटर पार्क

आनंदी वाटर पार्क

PC: Anandi Water Park

वर्ष 2002 में बनकर तैयार हुआ आनंदी वाटर पार्क, लखनऊ के प्रसिद्ध वाटर-पार्क्स में से एक है। विभिन्न तरीके की राइड्स, फन राइड्स, समुद्री लहरे आदि इस वाटरपार्क्स का प्रमुख आकर्षण है। इस वाटर में आपको पार्क की ओर से स्विमिंग कॉस्टयूम, लाकर,स्नैक्स आदि मुहैय्या कराया जाता है।

फीस- 700 रूपये व्यस्क
बच्चों -600

 ड्रीम वर्ल्ड फन रिजोर्ट्स

ड्रीम वर्ल्ड फन रिजोर्ट्स

Pc: Dreamworld Water Park & Resort

लखनऊ से करीबन 25 किमी की दूरी पर लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थित 20 एकड़ में फैला हुआ ड्रीम वर्ल्ड फन रिजोर्ट्स में आप लजीज व्यंजन के साथ साथ ढेरो एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। यह भारत का पहला इंडोर वाटर पार्क है, जहां क्लब, चिल्ड्रेंस पार्क हाई टेक वीडियो गेम पार्लर, मनोरंजन पार्क, मल्टी-व्यंजन रेस्टोरेंट, पार्टी लॉन्स, गो-कार्टिंग और डीजे हॉल आदि शामिल हैं। इसके अलावा आप ड्रीम वर्ल्ड में जन्मदिन, परिवार के साथप्राइवेट वीकेंड आउटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

टिकट- 500 रूपये

आम्रपाली वाटरपार्क

आम्रपाली वाटरपार्क

Pc: Aamrapaali Waterpark

लखनऊ से 18 किमी की दूरी पर लखनऊ-हरदोई हाइवे के किनारे स्थित आम्रपाली वाटर पार्क अपने खूबसूरत नजारों और एडवेंचर राइड्स के लिए प्रसिद्ध है। इस वाटर पार्क में आप कई तरह फन राइड्स को एन्जॉय कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां ऊंट की सवारी का भी मजा लिया जा सकता है। आम्रपाली वाटर पार्क परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।

टिकट- 300 रूपये, बच्चों- 150 रूपये

फॉर सीजन फन सिटी

फॉर सीजन फन सिटी

लखनऊ से 20 किमी की दूरी पर सरायबरेली रोड पर स्थित फॉर सीजन फन सिटी लखनऊ के बाकी वाटर-पार्क्स से थोड़ा हटकर है। यहां आप फन राइड्स के साथ साथ स्नो पार्क का भी मजा ले सकते हैं। इस पार्क में उत्तर प्रदेश का पहला स्नो पार्क है। जहां आप तपा देने वाली गर्मी में बिना हिमाचल प्रदेश जाये स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं।

टिकट- 200 रूपये

 नीलांश वाटरपार्क

नीलांश वाटरपार्क

लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित हाल ही मे बना नीलांश वाटरपार्क लखनऊ के प्रतिष्ठित वाटर पार्क्स में से एक है, जो यहां आने वाले पर्यटकों जबरदस्त एडवेंचर फन राइड का मजा प्रदान करता है।

लखनऊ के आस-पास के यह स्थल हैं समर वेकेशन के लिए परफेक्टलखनऊ के आस-पास के यह स्थल हैं समर वेकेशन के लिए परफेक्ट

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X