Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सिर्फ राफ्टिंग ही नहीं इन खास वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा लें ऋषिकेश में!

सिर्फ राफ्टिंग ही नहीं इन खास वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा लें ऋषिकेश में!

By Goldi

उत्तराखंड की वादियों में स्थित ऋषिकेश एक पवित्र और पावन भूमि है, जो हिंदुयों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में भी शुमार है। प्रतिवर्ष, पूरे देश भर से भारी संख्या में पर्यटक इस स्थान के धार्मिक स्थलों, महान हिमालय को देखने तथा गंगा नदी में डुबकी लगाने आते हैं। हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश कई हिन्दू देवी-देवताओं का घर है।

ऋषिकेश कई मंदिरों,आश्रमों,और योग संस्थानों के साथ ज्ञान और शांति प्राप्त करने का प्रतिक हैं। आगंतुकों की बढ़ती संख्याको देखते हुए,यह जगह आराम करने और प्रकृति के बीच तनाव को कम करने के लिए एक अद्भुत जगह है।

एक धार्मिक स्थान के योग संस्थानों अलावा यह जगह युवायों के बीच एडवेंचर डेस्टिनेशन के नाम से भी बेहद लोकप्रिय है। ऋषिकेश आने वाले पर्यटक यहां वाइट वाटर राफ्टिंग, कैम्पिंग आदि का मजा लेते हैं। अगर आप सोचते हैं कि, ऋषिकेश में वाटर स्पोर्ट्स में सिर्फ राफ्टिंग को ही एन्जॉय किया जा सकता है, तो आप गलत है, आज हम आपको अपने लेख कुछ ऐसे वाटर स्पोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ऋषिकेश में अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

कायकिंग

कायकिंग

यदि आप वाकई एडवेंचर खेलों के शौक़ीन हैं और बार बार डर से लड़ाई करके उसपर जीत हासिल करना आपके जीवन का अभिन्न अंग है तो आप गंगा नदी में कायकिंग अवश्य करें। चूंकि ये नदी काफी ऊबड़ खाबड़ है तो ध्यान रहे कि जब आप यहां कायकिंग के लिए आ रहे हों तो आपने कुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

कैनोइंग

कैनोइंग

अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से प्रसिद्ध कैनोयिंग को ऋषिकेश में एन्जॉय किया जा सकता है। इस ऑफबीट एडवेंचर स्पोर्ट्स में चलने, कूदने, चढ़ाई करने, रैपलिंग, स्कैम्बलिंग के साथ-साथ तैराकी जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं। ऋषिकेश में कैनोयिंग करने का सबसे अच्छा समय मानसून है जब झरने पानी से भरे हुए हैं, जिससे यह और अधिक रोमांचक हो जाता है।

पहाड़ी से कूदकर ले तैराकी का मजा

पहाड़ी से कूदकर ले तैराकी का मजा

एडवेंचर स्पोर्ट्सएडवेंचर स्पोर्ट्स

रैपलिंग

रैपलिंग

ऋषिकेशऋषिकेश

बॉडी सर्फिंग

बॉडी सर्फिंग

हम सभी को पानी से प्यार है और इस पर स्वतंत्र रूप से तैरने का विचार और भी रोमांचक लगता है। शरीर सर्फिंग को अधिक प्रयास की आवश्यकता नहीं होती है और आपको स्वतंत्र रूप से तैरने की स्वतंत्रता देता है और आपक नीचे तरंगों की संवेदना महसूस करते है। यह सभी उम्र समूहों के लिए लगभग कोई तकनीकी आवश्यकता नहीं है, यह एक सरल लेकिन मजेदार गतिविधि है। ऋषिकेश में इस गतिविधि को जरुर आजमाएं।

जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!जल यात्रा: भारत में रिवर राफ्टिंग के मज़े!

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X