Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने! साल 2018 के खास ऑफ-बीट डेस्टिनेशन

जाने! साल 2018 के खास ऑफ-बीट डेस्टिनेशन

By Goldi

विविधतायों से सम्पूर्ण भारत में पर्यटकों के घूमने के लिए असंख्य जगहें मौजूद हैं, जिन्हें पर्यटक घूमना पसंद करते हैं। इस खूबसूरत से देश में रेतीले रेगिस्तान से लेकर बर्फीले रेगिस्तान, समुद्री तट, मन को चुरा लेने वाले प्रकृति से भरपूर हिल-स्टेशन, ऐतिहासिक वास्तुकला से परिपूर्ण भव्य इमारतें आदि मौजूद हैं, जो हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती रही हैं।

जब बात घूमने की आती है, तो घूमने की जगह निश्चित करना हमेशा से ही एक पेचीदा सवाल रहा है, क्यों कि, हम हमेशा ऐसी ही जगह घूमना पसंद करते हैं, जहां रोमांच का भी मजा और छुट्टियों का भी, तो इसी क्रम में आज हम भारत की कुछ बेहद ही खूबसूरत जगहों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको छुट्टियां यकीनन मजेदार और यादगार बनेगीं

गोकर्णा

गोकर्णा

Pc:Nechyporuk Iuliia

सुकून भरी छुट्टियां</a></strong> बिताना थोड़ा मुश्किल सा है, तो क्यों ना इस बार रुख कर्नाटक स्थित गोकर्णा की ओर किया जाये। मीलों दूर तक फैला रेतीला समुद्री तट, शीशे से साफ़ पानी और ढेरों सारी वाटर <strong><a href=एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज" title="सुकून भरी छुट्टियां बिताना थोड़ा मुश्किल सा है, तो क्यों ना इस बार रुख कर्नाटक स्थित गोकर्णा की ओर किया जाये। मीलों दूर तक फैला रेतीला समुद्री तट, शीशे से साफ़ पानी और ढेरों सारी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज" loading="lazy" width="100" height="56" />सुकून भरी छुट्टियां बिताना थोड़ा मुश्किल सा है, तो क्यों ना इस बार रुख कर्नाटक स्थित गोकर्णा की ओर किया जाये। मीलों दूर तक फैला रेतीला समुद्री तट, शीशे से साफ़ पानी और ढेरों सारी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

आस्था से सराबोर गोकर्णा...आस्था से सराबोर गोकर्णा...

धार्मिक स्थलोंधार्मिक स्थलों

तुर्तुक

तुर्तुक

Pc:Ambroix

खूबसूरत गांवखूबसूरत गांव

दिल्ली से लेह रोड ट्रिप करने से पहले इसे पढ़ना ना भूलेदिल्ली से लेह रोड ट्रिप करने से पहले इसे पढ़ना ना भूले

सुंदर घाटियों सुंदर घाटियों

रोइंग

रोइंग

Pc: PrasadBasavaraj

रोइंग, हरी - भरी घाटियों और करामती पहाडि़यों वाला पर्यटन स्‍थल है जो अरूणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग वैली जिले का मुख्‍यालय है। यह मिस्‍मी पहाड़ी की तलहटी पर स्थित एक शहर है जहां मैत्रीपूर्ण लोग रहते है। रोइंग में प्रमुख रूप से मिस्‍मी और अदि जनजाति के लोग निवास करते है।

भगवान कृष्णा के ससुराल तेजू में ले प्रकृति के मनमोहक नजारेभगवान कृष्णा के ससुराल तेजू में ले प्रकृति के मनमोहक नजारे

झीलों का शांत पानी, नदियों की कलकलाहट और ऊंचाई से गिरते झरने की आवाज के बाद उनके पानी का आसमान के रंग से प्रतिबिंम्‍बित होना और नीले रंग का दिखना, बादलों को भूमि के ऊपर मंडराना आदि पर्यटकों के मन में यादगार अनुभव छोड़ देता है। बर्फ से ढकी चोटियां, अशांत नदियां, रहस्‍यवादी पहाडियां और यहां पाएं जाने वाले जीव - जन्‍तु और सुंदर वनस्‍पतियां, रोइंग के कुछ प्रमुख आकर्षण है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध रोइंग में रंगीन और आकर्षक जनजातियां व प्राचीन पुरातात्विक स्‍थल है जो प्रकृति प्रेमियों, साहसिक पर्यटकों, पुरातत्‍वविदों और मानव विज्ञानी के बीच इस जगह को बेहद खास बना देते है। सच्‍चे प्रकृति प्रेमी जो वास्‍तव में प्रकृति का आनंद उठाना चाहते हो, वह रोइंग की वादियों में सैर के लिए जरूर आएं।

मलिहाबाद

मलिहाबाद

अगर आप इन गर्मियों आम चखना चाहते हैं, लखनऊ से करीबन 27किमी की दूरी पर स्थित मलिहाबाद अपने आमों के चलते पूरी दुनिया में जाना जाता है, जिसे अब तक न जाने कितने पुरस्कार भी मिल चुके हैं। यहाँ का दशहरी आम अपने आपमें लाजवाब है। जिसका नाम आते ही मुँह में पानी आ जाता है। अगर आपने सभी आमों को खाके मलिहाबाद का दशहरी आम ना खाया तो समझो बहुत कुछ छोड़ दिया। क्योंकि इसका स्वाद है ही ऐसा जो इसे किसी भी दाम में खरीदने को मजबूर कर दे।

विहिगाव

विहिगाव

महाराष्ट्रमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के 21 खूबसूरत व आकर्षक हिल स्टेशन्स!महाराष्ट्र के 21 खूबसूरत व आकर्षक हिल स्टेशन्स!

दारंग

दारंग

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में छुपा हुआ खूबसूरत दारंग मैक्लोडगंज से करीबन 45 मिनट की दूरी पर स्थित चाय के बगानों के लिए जानी जाती है, यहां के लोगों की माने तो यह भारत का सबसे पुराना चाय का बगान है। यहां आप चाय के बगानों के पास ही स्थित खूबसूरत होमस्टे और रिजोर्ट्स में रहकर इस खूबसूरत जगह की असीम प्राकृतिक सुन्दरता को निहार सकते हैं और खुली हवा में घूमते चाय की पत्तियां भी तोड़ सकते हैं। इस खूबसूरत जगह को घूमते हुए पर्यटक आसपास डल झील, बैजनाथ मंडी और कांगड़ा किला आदि भी देख सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X