Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के इन शहरों में पड़ती है झुलसा देने वाली गर्मी, यात्रा करने से बचें

भारत के इन शहरों में पड़ती है झुलसा देने वाली गर्मी, यात्रा करने से बचें

समूचे भारत में हर जगह का अलग अलग तापमान है, उत्तर भारत में सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड पड़ती है, तो गर्मी के दौरान धरती इतनी तपती है कि, इंसान के होश ही फाख्ता हो जायें।

By Goldi

हम अक्सर गर्मी के दौरान घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन कभी कभी ऐसी जगह का प्लान बना लेते हैं, जहां गर्मी साल दर साल के रिकॉर्ड तोड़ती है, और हम इस बात पर ध्यान भी नहीं देते।

जी हां,समूचे भारत में हर जगह का अलग अलग तापमान है, उत्तर भारत में सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड पड़ती है, तो गर्मी के दौरान धरती इतनी तपती है कि, इंसान के होश ही फाख्ता हो जायें। इसी क्रम में अगर आप अपनी छुट्टियाँ प्लान करने वाले हैं, तो कुछ खास जगहों को अपनी छुट्टियों की लिस्ट में कतई भी शामिल ना करें,

दिल्ली

दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्लीभारत की राजधानी दिल्ली

आगरा

आगरा

सात अजूबों से से एक ताजमहल उत्तर प्रदेश के मंडल आगरा में स्थित है, यहां यूं तो पर्यटकों की भीड़ कम नहीं होती, लेकिन गर्मी के दौरान यहां का तापमान 48 डिग्री तक क्रॉस कर जाता है।Pc:Ramesh NG

झांसी

झांसी

उत्तर प्रदेश में स्थित झाँसी रानी लक्ष्मी बाई के किले के कारण जानी जाती है, लेकिन गर्मी के दौरान यहां आने से बचे, कर्क रेखा से गुजरता झांसी गर्मियों में बेहद गर्म रहता है।Pc:wikimedia.org

राजस्थान

राजस्थान

समूचा राजस्थान गर्मियों में तपता है, खासकर की जैसलमेर,बीकानेर आदि। अगर आप गर्मियों में राजस्थान आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जयपुर घूम सकते हैं, यहां का तापमान करीबन 40-48 के बीच रहता है।Pc:sushmita balasubramani

लखनऊ

लखनऊ

उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर लखनऊ भी गर्मी की मार से पीछे नहीं है, लखनऊ में गर्मी 50 डिग्री तक तापमान जा चुका है, बेहतर होगा आप यहां की यात्रा मानसून के दौरान उस दौरान सुहाने मौसम में आप अच्छे से लखनऊ को घूम सकते हैं।Pc:Yash Seth

ओड़िसा

ओड़िसा

पिछले साल ओड़िसा में तापमान करीबन 48. 5 पार कर गया था, अगर आप ओड़िसा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मानसून का इंतजार करें।Pc:Bikash Das

<strong></strong>एक टूरिस्ट या ट्रैवलर के लिए है क्या ख़ास है 2000 से भी ज्यादा मंदिरें वाले भुवनेश्वर मेंएक टूरिस्ट या ट्रैवलर के लिए है क्या ख़ास है 2000 से भी ज्यादा मंदिरें वाले भुवनेश्वर में

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X