Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »किसी जन्नत से कम नहीं है तमिलनाडु का टॉपस्लिप, जानिए क्या है खास

किसी जन्नत से कम नहीं है तमिलनाडु का टॉपस्लिप, जानिए क्या है खास

तमिलनाडु का प्रदूषण रहित पर्यटन स्थल टॉपस्लिप । Topslip near pollachi in tamilnadu

अन्नामलाई पर्वत श्रृंखला पर 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित टॉपस्लीप इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य का एक खूबसूरत हिस्सा है। यह पर्यटन स्थल तमिलनाडु के पोलाची से 36 कि.मी की दूरी पर स्थित है,जो अपनी मनमोहक आबोहवा और जैव विविधता के लिए जाना जाता है। यहां के शानदार प्राकृतिक दृश्य सैलानियों को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं, यहां तक कि इस स्थल को कई बार दक्षिण सिनेमाओं में भी फिल्माया भी गया है।

टॉपस्लिप वनस्पतियों से भरे पहाड़ों और जंगलों में फैला हुआ है। यह एकप्रोजेक्ट एलिफेंट सेंचुरी और प्रोजेक्ट टाइगर सेंचुरी भी है। यह वन्य क्षेत्र पोलाची के वाइल्ड लाइफ वार्डन के अंतर्गत फारेस्ट रेंज ऑफिसर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। आइए जानते हैं पर्यटन के लिहाज से टॉपस्लिप आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

क्यों आएं टॉपस्लिप ?

क्यों आएं टॉपस्लिप ?

PC-tshrinivasan

तमिलनाडु के टॉपस्लिप की यात्रा विभिन्न उद्देश्यों के लिए की जा सकती है। एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं, यहां के घने जंगल, मनमोहक आबोहवा और पहाड़ी पृष्ठभूमि इस स्थल को खास बनाने की काम करती हैं। यह एक प्रदूषण रहित पर्यटन स्थल है, जहां की सैर आपको जरूर करनी चाहिए। साहसिक एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यहां बहुत कुछ मौजूद हैं, यहां विभिन्न रोमांच भरी गतिविधियों के साथ वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है। एकांत स्थल के खोजी भी यहां आ सकते हैं। कुछ नया अनुभव के लिए टॉपस्लिप एक आदर्श स्थल है।

जानें टॉपस्लिप के बारे में

जानें टॉपस्लिप के बारे में

दरअसल टॉपस्लिप तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा है, जो अब एक शानदर पर्यटन स्थल बन चुका है। टॉपस्लिप लगभग 108 वर्ग कि.मी के क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां आप विभिन्न वन्य जीवों को आसानी से देख सकते हैं। इन जंगलों के मध्य कई आदीवासी जनजातियां भी निवास करती हैं, जानकारी के अनुसार यहां 4500 से ज्यादा आदीवासी लोग रहते हैं, जो इन जंगलों पर ही आश्रित हैं।

वन्य प्रशासन की अनुमति

वन्य प्रशासन की अनुमति

टॉपस्लिप से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात कि यहां प्रवेश के लिए वन्य विभाग के वाइल्ड लाइफ वार्डन से अनुमति लेनी होती है। वाइल्ड लाइफ वार्डन द्वारा आपको एक परमिट जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही आप इस स्थल की सैर कर पाएंगे। बिना परमिट के यहां कोई प्रवेश नहीं कर सकता। इसलिए ध्यान रहे यहां रूख करने से पहले परमिट जरूर लें।

वन्यजीवन

वन्यजीवन

PC- Ananth Imayavaramban

टॉपस्लिप में आप विभिन्न वनस्पति प्रजातियों के साथ कई जीव जन्तुओं को भी देख सकते हैं, जिनमें बाघ, हाथी, जंगली कुत्ता, जंगली सूअर, भालू , लंगूर, हिरण आदि शामिल हैं। इसके अलावा आप यहां पक्षी विहार भी आनंद ले सकते हैं, यहां लगभग 250 से ज्यादा पक्षी प्रजातियां मौजूद हैं। वन्य विभाग की विशेष अनुमति पर यहां नाइट सफारी का आनंद भी लिया जा सकता है। यहां एक हाथी प्रशिक्षण कैंप भी मौजूद है। आप यहां हाथी सफारी, वन सफारी के साथ-साथ ट्रेकिंग जैसी रोमांचक गतिविधि का आनंद भी ले सकते हैं।

 कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC-Prajnasimha

टॉपस्लिप कोयंबटूर में पोलाची के निकट स्थित है, जहां आप परिवहन साधनों की सहायता से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा कोयंबटूर एयरपोर्ट है। रेल सेवा के लिए आप कोयंबटूर जंक्शन का सहारा ले सकते हैं। आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से पोलाची राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X