Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »केरल के बेस्ट सनसेट पॉइंट्स

केरल के बेस्ट सनसेट पॉइंट्स

By Khushnuma

भारत की खूबसूरती की बात की जाए तो शब्द कम पड़ जाते हैं, क्यूंकि भारत पूरी दुनिया का सबसे नायाब देश है। जहाँ जाति-धर्मों के संगम से लेकर कुदरत के बेहतरीन करिश्मों की धरोहर है। इसीलिए तो इन करिश्मों को देखने दूर दूर से हज़ारों मिल की दूरी तय करके लोग आते हैं,और भारत के अनेकों रंग में रंग जाते हैं।

तो दोस्तों क्यूँ न इस बार सैर की जाए भारत के सबसे मनोरम आकर्षण वाले पर्यटन स्थल की। जी हाँ में बात कर रही हूँ केरल की। जहाँ प्राकृतिक सुंदरता की कमी नहीं है। हर कदम पर एक नया दृश्य देखने को मिलता है।

तो इसबार केरल में उन स्थलों की सैर करें जहाँ से सूर्यास्त और सूर्योदय का नज़ारा बेहद लुभावना दिखता, जैसे मानों आसमान ने सतरंगी ओढ़नी ओढ़ ली हो। जहाँ सूरज लाल गेंद की भाँती दिखाई देता है। यह हैं केरल के 5 सनसेट पॉइंट्स।
मुफ्त कूपन्स: बुकिंग खज़ाना की ओर से होटल बुकिंग पर 50% की छूट

वर्कला तट

वर्कला तट

पहली सदी के अंत के बाद से हिंदू परंपरा के तहत वावू बेली द्वारा बनाया गया यह प्रसिद्ध तट तिरूवंनतपुरम के उत्‍तर में 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहाँ से सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य आकर्षक दिखाई देता है। यह समुद्रतट हिन्दू धार्मिक भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है।
Photo Courtesy: Koshy Koshy

मरीन ड्राइव, कोच्चि

मरीन ड्राइव, कोच्चि

मुंबई के मरीन ड्राइव की तरह बनाया गया कोच्चि का यह मरीन ड्राइव बैकवॉटर के लिए खासा चर्चित है। जिसमे बैठ कर सूर्य का अद्भुत नज़ारा बेहद लुभावना दिखाई देता है। सूर्य यहाँ से ऐसा दिखाई देता है जैसे पानी के ऊपर लाल गेंद हो। सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए यहाँ सैलानियों की भीड़ उमड़ी रहती है।
Photo Courtesy: Navaneeth KN

कोल्‍लम

कोल्‍लम

कोल्‍लम जिले के मुख्‍यालय के रूप में कोल्‍लम क्‍वीलॉन के नाम से जाना जाता है जो अपनी वाणिज्य और सांस्कृतिक के लिए प्रसिद्ध है। ऐशतामुडी बैकवॉटर्स, मुनरो द्वीप, नीनदाकारा पोर्ट, अलुमकादावु नाव बिल्डिंग यार्ड और सासथामकोट्टा झील यहाँ के आकर्षक में चार चाँद लगा देते हैं। यहाँ से सूर्यास्त का दिलकश नज़ारा देखने योग्य होता है।
Photo Courtesy: Thangaraj Kumaravel

कन्‍नूर

कन्‍नूर

कन्‍नानोर के नाम से प्रसिद्ध केरल का उत्‍तरी जिला कन्‍नूर जीवंत संस्‍कृति और समृद्ध विरासत के लिए लोकप्रिय है। यह स्थल पश्चिमी घाट और अरब सागर से मिला हुआ है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता इसकी पहचान है। यह अपनी विरासत, स्वादिष्ट भोजन, संस्कृति, सभ्यता के लिए भी जाना जाता है। यहाँ से सूर्यास्त का दृश्य लुभावना होता है।
Photo Courtesy: Ramesh NG

कोज़ीकोड (कालीकट)

कोज़ीकोड (कालीकट)

कोज़ीकोड के नाम से जाना जाने वाला कालीकट दक्षिण - पश्चिम तटीय प्रदेश में उत्तरी जिला है, जो कि प्राचीन में व्यापार और वाणिज्य का शानदार केंद्र था, जो पश्चिमी की ओर से अरब सागर से घिरा हुआ है। वाकई कालीकट पद यात्रा वाले सैलानियों के लिए एक स्वर्ग है। यहाँ से सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य देखने योग्य होता है।
Photo Courtesy: Mujib MK

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X