Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पक्षी प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है पंगोट

पक्षी प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है पंगोट

By Goldi

नैनीताल से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित पंगोट एक छोटा सा हिमालयी गांव है, जो प्रकृति प्रेमी और पक्षी प्रेमियों के किसी जन्नत से कम नहीं है। पर्यटक इस खूबसूरत जगह करीबन 250 से ज्यादा प्रवासी और देशी पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं।आमतौर पर यहाँ देखे जाने वाले पक्षियों में ग्रिफॉन, रयुफस बेली वुड-पैकर (कठफोड़वा), नीले पंख वाले मिनला, धब्बेदार और स्लेटी फोर्कटेल, लैमरगेयर्स, रयुफस बेली निलतावास और खलीज़ तीतर शामिल हैं। इस गाँव की ओर जाने वाली सड़क से गुज़रते हुए यात्री नैना पीक, स्नो-पीक और किलबरी का नज़ारा कर सकते हैं।

कब जायें पंगोट

कब जायें पंगोट

Pc: SusmitaDebnath

बर्फ से ढकी बर्फीली चोटियोंबर्फ से ढकी बर्फीली चोटियों

कैसे जायें पंगोट

कैसे जायें पंगोट

Pc: Priya yadav1234

सड़क द्वारा
नैनीताल से पंगोट आसानी से सड़क द्वारा पहुंचा जा सकता है, पंगोट उत्तरी भारत के प्रमुख शहरों के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पंगोट के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं।

हवाईजहाज से
पंगोट का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जोकि करीबन 58 किमी की दूरी पर स्थित है, पर्यटन पहवाई अड्डे से पंगोट के लिए टैक्सी किराये पर ले सकते हैं, जिसका किराया अमूमन 600रूपये है।

ट्रेन द्वारा
पंगोट का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जोकि करीबन 20 किमी की दूरी पर स्थित है। काठगोदाम से पंगोट का रास्ता करीबन आधे घंटे में आसानी से पूरा किया जा सकता है। काठगोदाम देश के अन्य शहरों से काफी अच्छे से जुड़ी हुई है। पर्यटक काठगोदाम से टैक्सी के जरिये पंगोट पहुंच सकते हैं, जिसका किराया महज 300 रूपये के आसपास है।

क्या करें पंगोट में

क्या करें पंगोट में

Pc:Dibyendu Ash

पक्षी प्रेमियोंपक्षी प्रेमियों

जरूर देखें महाराष्‍ट्र के ये खूबसूरत पक्षी अभ्‍यारण्‍यजरूर देखें महाराष्‍ट्र के ये खूबसूरत पक्षी अभ्‍यारण्‍य

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर

Pc: Sanjoyg

पंगोट से करीबन 66 किमी की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर नैनीताल जिले में कुमाऊँ की पहाडियों में 2285 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। मुक्तेश्वर के जंगल दुर्लभ हिमालयी पर्वतीय से भरपूर है,यह जगह उन लोगो के लिए एकदम परफेक्ट है जो एकांत में और भीड़भाड़ से दूर अपनी छुट्टियों को बिताना चाहते हैं।

पर्यटक इस खूबसूरत हिलस्टेशन में मुक्तेश्वर मंदिर देख सकते हैं, जोकि मुक्तेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है, 350 वर्ष पुराना यह मंदिर हिंदू भगवान शिव को समर्पित है और हिंदुओं के लिए इसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। पर्यटक पत्थर की बनी हुई घुमावदार, खड़ी सीढ़ियों द्वारा इस मंदिर तक पहुँच सकते हैं।

नैनीताल

नैनीताल

Pc:Rohtash.sharma.iimk

प्रसिद्ध हिलस्टेशनप्रसिद्ध हिलस्टेशन

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

Pc:Rajarshi MITRA

अल्मोड़ाअल्मोड़ा

रामगढ़

रामगढ़

हिमालयहिमालय

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Pc: Amir Jacobi

राष्ट्रीय उद्यान

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X