Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गोवा के मारगांव की सैर

गोवा के मारगांव की सैर

By Namrata Shastry

PC: Fredericknoronha

मडगांव या मारगांव गोवा की वाणिज्यिक राजधानी और सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र है। इसे गोवा शहर की प्राचीन बस्तियों में से एक कहा जाता है और यह सल नदी के तट पर भी स्थित है। हिंदुओं के नौ मठवासी क्षेत्र वाली भूमि को मठ गांव कहा जाता। पुर्तगाली के आक्रमण से पहले मारगांव भी एक मठ गांव ही था।

मारगांव में उपनिवेशीकरण का पहला स्थान शिव के प्राचीन मंदिर के आसपास का क्षेत्र था जिसने भगवान दामोदर का रूप दिया गया था। उस समय मंदिर को तोड़ दिया गया था और उसी स्थान पर एक चर्च बनाया गया था। इस शहर में शहरीकरण पर काफी जोर दिया गया और इसी के चलते बाजार बनाए गए जो आज भी गुलज़ार हैं। इन बाजारों की वजह से ही इस शहर को 'मड-गांव' या 'मार्केट सिटी ऑफ गोवा' कहा जाता है।

मारगांव कैसे पहुंचे

हवाई मार्ग द्वारा: इसका निकटतम हवाई अड्डा गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो यहां से केवल 18 किमी दूर है।

रेल मार्ग द्वारा: निकटतम रेलवे स्टेशन गोवा है जो कि लगभग 16 किमी दूर है। ट्रेन स्टेशन थिविम, करमाली और मडगांव हैं।

मारगांव आने का सही समय

आप अक्टूबर से अप्रैल तक मारगांव आ सकते हैं। दिसंबर से मार्च में यहां पर ठंड रहती है एवं इस दौरान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है। समुद्र तट का शांत वातावरण पर्यटकों को आ‍कर्षित करता है।

आपने फरवरी या मार्च के शुरुआती दिनों में आयोजित होने वाले कार्निवल पीरियड के बारे में तो सुना ही होगा। यह मारगांव आने के लिए एक आदर्श समय है। इस समय सड़कों पर सुंदर परेड देखने को मिलती है और इस दौरान आप दावतों और पार्टियों का भी आनंद ले सकते हैं।

मारगांव के पर्यटन स्‍थल

कोल्‍वा बीच

कोल्‍वा बीच

Source

अरब सागर में 2.4 किमी अंदर कोलवा बीच देख सकते हैं। सफेद और चमचमाती रेत से सजा ये बीच बहुत ही खूबसूरत लगता है और इस पूरी तटरेखा पर हवा के झोंकों से झूलते हुए नारियल के पेड़ लगे हुए हैं। समुद्र तट के करीब आवास की सुविधा उपलब्‍ध है। आमतौर पर आप लुभावने सुंदर सनसैट के नज़ारों का मज़ा ले सकते हैं। इस बीच से आपको कभी न खत्‍म होने वाले अरब सागर का दृश्‍य दिखेगा जिसके आकाश में चमकते हुए कई रंग-बिरंगे पंछी झूमते हुए दिखेंगे। आकाश और पानी के संगम का ये अद्भुत स्‍थल है।

आगा खान चिल्‍ड्रेंस पार्क

आगा खान चिल्‍ड्रेंस पार्क

प्रसिद्ध व्यवसायी अब्दुल जवरभाई मावनी के के नाम पर ही इस पार्क का नाम रखा गया है। उन्होंने अपने खोए हुए बेटों को श्रद्धांजलि के रूप में इस पार्क के विकास में प्रमुख योगदान दिया था। इस पार्क का उद्घाटन वर्ष 1959 में गोवा के आखिरी गवर्नर जनरल वासलो ई सिल्वा ने किया था।

श्री दामोदर मंदिर

श्री दामोदर मंदिर

PC: Simon

गोवा में रहने वाले सभी हिंदुओं के लिए श्री दामोदर मंदिर सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। इस मंदिर में स्‍थापित मूर्ति पहले एक पुराने मंदिर में उसी स्थान पर स्थित थी जहां पर अब चर्च ऑफ होली स्पिरिट बना हुआ है। इस मंदिर का बहुत धार्मिक महत्व है एवं यह खुशावती नदी के तट पर स्थित है। कहा जाता है कि इस नदी के पानी में औषधीय गुण मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं कि भगवान दामोदर भगवान शिव के अवतार थे। मंदिर की वास्तुकला काफी आधुनिक है लेकिन मूर्ति अभी भी वही है। इस मंदिर में हिंदू और ईसाई दोनों ही समुदाय के लोग दर्शन करने आते हैं।

बोगमलो बीच

बोगमलो बीच

Source

क्या आप कभी वास्को डी गामा के बंदरगाह शहर गए हैं? यह लगभग 9 किमी की दूरी पर एक छोटा सा समुद्र तट वाला गांव है। यह एक छोटे रेतीले समुद्र तट के साथ एक लघु खाड़ी पर स्थित है लेकिन इस जगह पर आपको शांति बहुत मिलेगी। यहां आराम से रहने के लिए भोजनालयों और आवास की सुविधा उापलब्‍ध है। इसकी सीमा गोवा के समुद्र तट से लगभग 50% सटी हुई है।

आवर लेडी ऑफ ग्रेस

आवर लेडी ऑफ ग्रेस

PC: Francome

सेना के समय से संबंधित यह चर्च एक खूबसूरत आधुनिक इमारत है। यह मारगांव के केंद्र में स्थित है। इस चर्च के ईसा मसीह से संबंधित असामान्य 'क्रूसिफ़िक्स' के कारण इसका पुनरुद्धार किया गया था। इस चर्च में स्‍थापित मसीह की मूर्ति को कपड़े से ढका हुआ है और उन्‍हें कांटों से सजा मुकुट पहनाया हुआ है एवं उनके हाथ चर्च के परिसर की ओर खुले हुए हैं। ये चर्च गोवा के कई अन्य चर्चों से बड़ा तो नहीं है लेकिन संरचना काफी सुंदर है।

Read more about: गोवा बीच
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X