Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पहाड़ो के बीच बसे बेहद खूबसूरत समुद्री किनारे, नजारे ऐसे की सब थम ही जाये

पहाड़ो के बीच बसे बेहद खूबसूरत समुद्री किनारे, नजारे ऐसे की सब थम ही जाये

समुद्री तटों को घूमना एक अलग ही तरह का मजा और फन होता है, यहां समुद्री रेत को चूमती सूरज की किरणें, और आराम से समुंद्र किनारे सनबाथ का मजा। इसके अलावा बीच पर आप कई मनोरंजक खेलों का भी मजा ले सकते हैं

By Goldi

समुद्री तटों को घूमना एक अलग ही तरह का मजा और फन होता है, यहां समुद्री रेत को चूमती सूरज की किरणें, और आराम से समुंद्र किनारे सनबाथ का मजा। इसके अलावा बीच पर आप कई मनोरंजक खेलों का भी मजा ले सकते हैं, जो आपकी ट्रिप्स को यादगार बनाते हैं।

समुद्री तट पर आकर आप वॉलीबॉल खेल सकते हैं, स्‍वीमिंग कर सकते हैं, टहल सकते हैं या साधारण रूप से पैरासोल हायर करके घूम सकते है या फिर किनारे पर लेट कर आराम फरमाते हुए सुंदरता को निहार सकते हैं। पॉम के पेड़ों से लुका - छिपी करता ढ़लता सूरज रेत को छूता हुआ सा लगता है जिसे देखने से आपके अंदर नयापन और ताजगी स्‍वत: ही आ जाती है।

रोमांचक सफर से भरा है यह पहाड़ी ट्रेक रूट, जिसके आगे है खूबसूरत किलारोमांचक सफर से भरा है यह पहाड़ी ट्रेक रूट, जिसके आगे है खूबसूरत किला

पर्यटक यहां ऑफिस की चिक-चिक, शहर के प्रदूष्ण से दूर खुद के साथ कुछ अच्छा मस्य बिताने आते हैं। यूं तो बीच पर रोमांचक छुट्टियां मनाना बेहद आसान होता है, लेकिन ये छुट्टियाँ तब और रोमाचंक हो जाती है, जब बीच ऐसी जगह है, जहां पहाड़ियां भी हो। अमूमन भरत में ये जगहें बेहद ही कम है, जहां ऊंचाई से मीलों दूर तक फैले समुद्री तट को आँखे फैलाकर देखा जा सके।

इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं,भारत के कुछ बेहद ही खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में जो पहाड़ी के आसपास स्थित हैं।

वागेटर समुद्र तट

वागेटर समुद्र तट

वागेटर समुद्र तट अपने खूबसूरत मनमोहक नजारों ,समुद्री रेत,पाम के पेड़ और अरेबियन समुद्र की मदमस्त लहरों के लिए जाना जाता है। समुद्री तट के पास स्थित पहाड़ी के उपर स्थित थैलस्सा कैफे में अपनी मनपसन्द मॉकटेल के साथ डूबते हुए सूरज को देखना मन को काफी आनंदित करता है।Pc:Amit Chacko Thomas

याराडा बीच

याराडा बीच

विशाखापटनम शहर के बेहद ही करीब स्थित याराडा बीच पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। यह समुद्री तट खास इसलिए है, क्यों की इसके तीनों और हरी भरी पहाड़ियां हैं और चौथी ओर यह अरब सागर से घिरा हुआ है।इस बीच के तीन ओर की हरियाली और एक ओर की समुद्री रेत इस जगह को बेहद खास बनाती है। यह बीच शांति की खोज कर रहे लोगों के लिए एकदम बेहतरीन जगह है।Pc:ASIM CHAUDHURI

अरमाबोल बीच

अरमाबोल बीच

गोवा में स्थित यह बीच भीड़ भाड़ से काफी दूर है, गोवा के उत्तर में बागा और कैलेंग्यूट से थोड़ा ऊपर स्थित है। इन बीचों से बिल्कुल अलग, अरामबोल बीच, व्यवसायीकरण से बिल्कुल अछूता है। बिल्कुल साधारण से इस बीच पर एक अनूठा ताज़े पानी का सरोवर है। इस बीच के आसपास स्थित पहाड़ी पर पर्यटक ट्रेकिंग का आनन्द उठाते हैं, बीच के पास स्थित इन पहाड़ियों से दूर तक फैले समुद्र के मनमोहक नजारों को देखा जा सकता है।Pc:Ridinghag

गोकर्णा बीच

गोकर्णा बीच

गोकर्णा बीच ,गोकर्णा में स्थित अन्‍य प्रसिद्ध तट है। इस तट पर पहुंचने के बाद पर्यटक पानी में खेले जाने वाले खेलों का आंनद उठा सकते है। यहां पर किसी प्रकार को कोई शोर या प्रदुषण नहीं है, और सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्‍ध है। इस तट पर आकर पर्यटक हैममॉक पर आराम फरमा सकते है, लहरों से खेल सकते है और ड्रम और गिटार बजाने का लुत्‍फ भी उठा सकते है। शांत वातावरण में समय बिताने के शौकीन लोगों को गोकर्ण तट की सैर अवश्‍य करना चाहिए।Pc: Miran Rijavec

वर्कला बीच

वर्कला बीच

वर्कला सिर्फ अपने खूबसूरत समुद्री तट के लिए ही नहीं बल्कि यहां स्थित जनराधना स्वामी मंदिर के लिए विख्यात है। क तरफ चट्टानों के साथ मोहक समुद्र तट और दूसरी ओर पर समृद्ध हरियाली पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करती है। पर्यटक यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे सर्फिंग, पैरासेलिंग, घुड़सवारी आदि के मजे भी ले सकते हैं..साथ ही यहां सूर्योदय के नजारे भी देखे जा सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X