Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्राकृतिक दृश्यों से भरा पड़ा है नाग टिब्बा ट्रेक, दो दिन में कर सकते हैं पूरा

प्राकृतिक दृश्यों से भरा पड़ा है नाग टिब्बा ट्रेक, दो दिन में कर सकते हैं पूरा

कौन नहीं चाहता कि जब वह अपने परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाए तो उसकी यात्रा रोमांचक बन जाए। एक ऐसी ही जगह के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपकी यात्रा को प्राकृतिक दृश्यों की सुंदरता और रोमांचक ट्रेकिंग से भरपूर होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नाग टिब्बा ट्रेक के बारे में।

नाग टिब्बा ट्रेक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बसा है। यहां जाने के लिए आपको कई मार्ग मिल जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको मसूरी आना होगा, जहां से नाग टिब्बा ट्रेक की दूरी लगभग 60 किलोमीटर रह जाती है।

नाग टिब्बा ट्रेक एक शानदार जगह है। यहां से आपको बर्फ से ढकी हिमालय पर्वत मालाओं की श्रृंखला देखने को मिल जाएंगी। यह ट्रेक जंगलों और घास के मैदानों से होते हुए गुजरता है, जो आपको शांति और रोमांचक ट्रिप की अनुभूति कराता है।

nag tibba trek

दो दिन में कर सकते हैं पूरा

अधिकतर देखा जाता है कि लोगों के पास समय का अभाव होता है, जिसके कारण वह कहीं बाहर यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे में नाग टिब्बा ट्रेक की यात्रा करना बेहद आसान है। 16 किलोमीटर की यह यात्रा दो दिन में पूरी की जा सकती है, जिससे आपको प्राकृतिक दृश्यों का आनंद तो मिलेगा ही, इसके साथ-साथ आपका समय भी बचेगा।

पंतवारी गांव से शुरू होती है यात्रा

मसूरी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंतवारी गांव से नाग टिब्बा ट्रेक की शुरुआत होती है। यह ट्रेक बेहद आसान होता है। इसलिए पहली बार ट्रेकिंग करने वाले लोग भी इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

ट्रेक को करने का सही समय

जब कभी भी आपको ठंड का अनुभव करना हो तो आप इस ट्रैक को कर सकते हैं। लेकिन यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का होता है, क्योंकि इस समय आपको यहां पर बर्फ देखने को मिलती है, जो आपकी यात्रा को और भी खुबसूरत बनाती है।

ये जरूरी सामान जरूर रख लें

ट्रेक को शुरू करने से पहले अपने पास जरूरी दवाईयां जरूर रख लें। अपने साथ गर्म कपड़े और जूते जरूर रख लें। याद रहे कि जूते प्लेन सोल वाले ना हो, नहीं तो ट्रेकिंग के दौरान आपके गिरने की संभावना ज्यादा रहेगी। वहीं अगर आप सर्दी वाले दिनों में जा रहे हैं तो आप अपने साथ एक चश्मा जरूर रख लें।

Read more about: uttarakhand
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X