Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »देव भूमि उत्तराखंड को निहारिये कुछ एक्सक्लूसिव और खूबसूरत तस्वीरों में

देव भूमि उत्तराखंड को निहारिये कुछ एक्सक्लूसिव और खूबसूरत तस्वीरों में

उत्तराखंड को देखें कुछ ख़ास तस्वीरों में

By Staff

उत्तराखंड, उत्तर भारत में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और शांत पर्यटन केंद्र है । इस राज्य का शुमार देश के उन चुनिंदा राज्यों में है जो अपनी सुन्दरता और मनमोहक परिदृश्य के चलते दुनिया भर के लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है। ज्ञात हो कि 'देवताओं की भूमि' के रूप में जाना जाने वाला उत्तराखंड अपने शांत वातावरण, मनमोहक दृश्यों और खूबसूरती के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है।

यदि बात इस राज्य के भूगोल की हो तो आपको बता दें कि इस खूबसूरत राज्य के उत्तर में जहाँ तिब्बत है वहीँ इसके पूरब में नेपाल देश है। जबकि इसके दक्षिण में उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम में हिमाचल प्रदेश है। इस राज्य का मूल नाम उत्तरांचल था जिसे बदलकर जनवरी 2007 में उत्तराखंड कर दिया गया था। राज्य में कुल 13 जिलें हैं जिन्हें प्रमुख डिवीजनों, कुमाऊं और गढ़वाल के आधार पर बांटा गया है।

हेलीकाप्टर शॉट के खोजकर्ता, कैप्टेन कूल से जुड़े प्रमुख क्षेत्र!हेलीकाप्टर शॉट के खोजकर्ता, कैप्टेन कूल से जुड़े प्रमुख क्षेत्र!

तो इसी क्रम में आज हम अपने इस लेख के जरिये आपको अवगत कराने वाले हैं खूबसूरत उत्तराखंड की कुछ मन मोह लेने वाली तस्वीरों से। आइये कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये निहारें उत्तराखंड की कुछ मन मोह लेने वाली तस्वीरें।

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा की एक घाटी की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Tkx

औली

औली

औली एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। औली में मौजूद एक बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ी की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Ishan Manjrekar

चोपटा

चोपटा

चोपटा में गिरी हुई बर्फ़ की एक मंत्र मुग्ध कर देने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vvnataraj

देवप्रयाग

देवप्रयाग

उत्तराखंड के देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा नदियों का संगम।
फोटो कर्टसी - Vvnataraj

धनौल्टी

धनौल्टी

उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में समुद्र तल से 2286 मीटर की उंचाई पर स्थित धनौल्टी का शुमार आज भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों में है।
फोटो कर्टसी - Kiran Jonnalagadda

हेमकुंड

हेमकुंड

हेमकुंड झील के शांत पानी की एक मनमोहक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Amareshwara Sainadh

ज्योलिकोट

ज्योलिकोट

प्रकृति को उसके सर्वोत्तम रूप में देखने के लिए ज्योलिकोट आएं।
फोटो कर्टसी - Kumar Chitrang

कलसी

कलसी

उत्तराखंड के कलसी की वो हरियाली जो किसी को भी मन्त्र मुग्ध कर दे।
फोटो कर्टसी - Nipun Sohanlal

कानाताल

कानाताल

कानाताल से ली गयी हिमालय की बर्फ भरी चोटियों की मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Nimish2004

केदारनाथ

केदारनाथ

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस में होता है।
फोटो कर्टसी - Paul Hamilton

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X