Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब सिर्फ 150 रूपये में करें हैदराबाद की सैर!

अब सिर्फ 150 रूपये में करें हैदराबाद की सैर!

गोलकोंडा,चार मीनार, चौमोहल्ला पैलेस, रामोजी फिल्म सिटी,सालारजंग म्यूजियम,हुसैन सागर झील,बिरला ,मंदिर और नेकलेस रोड अब घूमे सिर्फ 150 रूपये में।

By Goldi

गोलकोंडा,चार मीनार, चौमोहल्ला पैलेस, रामोजी फिल्म सिटी,सालारजंग म्यूजियम,हुसैन सागर झील,बिरला ,मंदिर और नेकलेस रोड अब घूमे सिर्फ 150 रूपये में। पढ़कर झटका लगा ना, लेकिन ये सच है कि, आप हैदराबाद में ये जगहें मात्र 150 रूपये में घूम सकते हैं।

जाने क्या है खास निजामो के शहर हैदरबाद मेंजाने क्या है खास निजामो के शहर हैदरबाद में

इसके लिए आपको सिर्फ किसी भी सिटी बस में चढ़ना होगा..फिर चाहे वह बस साधारण हो या फिर लग्जरी आप सुबह से लेकर शाम तक इन बसों में पूरा हैदराबाद घूम सकते हैं।

कहां से मिलेगी बस?

कहां से मिलेगी बस?

सुबह उठिए फ्रेश हो और अपने किसी भी नजदीकी बस स्टॉप से आप हैदरबाद घूमने के लिए बस ले सकते हैं। घूमने के लिए या तो आप बस कंडक्टर से टिकट ले सकते हैं अन्यथा आप 150 रूपये का पास भी खरीद सकते हैं।pc:$udhakar

चार मीनार

चार मीनार

आप अपनी हैदराबादी सैर की शुरुआत चारमीनार से कर सकते हैं। चारमीनार पर एक शानदार ईरानी चाय के साथ ओसमानिया बिस्किट का स्वाद ले सकते हैं। Pc:Jonathan Freundlich

सालारजंग म्यूजियम

सालारजंग म्यूजियम

चारमीनार से आप किसी भी बस में बैठकर सालारजंग म्यूजियम की ओर रवाना हो सकते हैं..यह म्यूजियम हैदराबाद के समृद्ध और गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। देश के तीन राष्ट्रीय संग्रहालय में से सलारजंग संग्रहालय भी एक है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यहां पेरिस, जापान, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, चीन, नेपाल, बर्मा, मिस्र और भारत के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित की विशाल संख्या में चीजें रखी गई हैं।PC:Venkiteswaran Ramaswami

गोलकोंडा किला

गोलकोंडा किला

सालरजंग म्यूजियम के बाद आप गोलकोंडा किले की ओर रुख कर सकते हैं..इस किले का नाम तेलगु भाषा के शब्द गोल्ला कोंडा पर रखा गया है।इस दुर्ग का निर्माण वरंगल के राजा ने 14 वीं शताब्दी में करवाया था।गोलकुंडा जा यह किला एक उंची पहाड़ी पर स्थित है। इस किले को 17 वी शताब्दी तक हीरे का एक प्रसिद्ध बाजार माना जाता था। इससे दुनिया को कुछ सर्वोत्तम हीरे मिले, जिसमे कोहिनूर शामिल है।

PC:Bobsodium

पैरेडाइज होटल

पैरेडाइज होटल

गोलकोंडा किले से निकलने के बाद आप किसी भी एसी बस में सफर करते हुए पैरेडाइज होटल जा सकते हैं, यहां पहुंचकर आप लजीज हैदराबाद बिरयानी और कबाब का लुत्फ उठा सकते हैं।PC:Rameshng

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी

दोपहर के खाने के बाद अब बारी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी को देखने की, रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित है। यहां हमेशा ही किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग चलती रहती है, अगर आप भाग्यशाली हुए तो आप भी यहां सिने सितारों को देख सकते हैं।आप यहां सुपरहिट फिल्म बाहुबली के विशाल सेट को देख सकते हैं..याद रहे इस फिल्म सिटी की सैर करते वक्त अपने मोबाइल के कैमरे में इन पलों को कैद करना कतई ना भूले।PC:Vinayaraj

नेकलेस रोड

नेकलेस रोड

रामोजी फिल्म सिटी घूमने के बाद आप का अगला डेस्टिनेशन होना चाहए नेकलेस रोड, आप यहां शहर की भाग दौड़ भरी जिन्दगी से दूर कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं।PC:Adityamadhav83

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

बिड़ला मंदिर हैदराबाद के बिड़ला तारामंडल के पास है। यह मंदिर नौबाथ पहाड़ पर बना है और हिंदूओं, खासकर भगवान वेंकटेश्वर के भक्तों के बीच काफी पूजनीय है। आप इस मंदिर से नेकलेस रोड को भी निहार सकते हैं।PC:Karthik Easvur

लुंबिनी पार्क

लुंबिनी पार्क

अगर आप सुबह से घूम घूमकर थक गये हैं तो, लुंबिनी पार्क में जाकर शांत झील में नौकायन का लुत्फ लेना कतई ना भूले।
PC:TripodStories- AB

हिमायत नगर

हिमायत नगर

यकीनन रात होते होते पेट में चूहे तो कूदने लगेंगे ही तो बस फिर क्या पहुंच जाइए हिमायत नगर, और अपना पेट भरिये भेलपूरी और लजीज समोसों और सोडा नींबू पानी से। अगर आप अभी भी घूमना चाहते हैं, तो आराम से घूम सकते हैं, क्योंकी आप हैदरबाद में बस से सफर रात के 12 बजे तक कर सकते हैं।

हैदराबाद घूमें

हैदराबाद घूमें

अगर आप थक चुके हैं तो अब यहां से आपको ज्यादा चलने की जरूरत नहीं है, यहीं से किसी भी मेट्रो डीलक्स बस में सवार हो और निकल जाइए अपने घर की ओर। तो अगर आप हैदराबाद घूमने की योजना बना रहे हैं, तो जेब में रखिये 150 रूपये और निकल पड़िए हैदराबाद की सैर पर।PC:Hari Om Prakash

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X