Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तस्वीरों में देखे कश्मीर की खूबसूरती को

तस्वीरों में देखे कश्मीर की खूबसूरती को

तस्वीरों में देखे कश्मीर की खूबसूरती को

By Goldi

कश्मीर की खूबसूरतीकश्मीर की खूबसूरती

हनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशनहनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशन

सर्दियों क दौरान कश्मीर की खूबसूरती और निखर जाती है...चारो तरफ सफेद बर्फ से पटा हुआ कश्मीर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। सर्दियों में कश्मीर की यात्रा करना सिर्फ दिलचस्प ही नहीं बल्कि बेहद रोमांचक भी है। आप यहां कई साहसिक खेलों का मजा ले सकते हैं...इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, इन सर्दियों आपको कश्मीर की यात्रा क्यों करनी चाहिए..

गंडोला की सवारी

गंडोला की सवारी

अगर आप कश्मीर की अथाह खूबसूरती को जी भर कर निहारना चाहते हैं, तो गुलमर्ग में गंडोला की सवारी करना कतई ना भूले, और साथ ही अपने साथ एक कैमरा रखे ताकि आप कश्मीर की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकें।

हनीमून

हनीमून

कश्मीर को अगर स्वर्ग कहा जाये तो गलत नहीं होगा,शायद यही कारण है कि, शादी के बाद कपल्स कश्मीर में हनीमून मनाने के लिए रुख करते हैं। जब कश्मीर में स्नोफॉल होता है, उस दौरान यहां की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। स्नोफॉल के दौरान आप गुलमर्ग, श्रीनगर,पहलगाम और सोनमर्ग आदि को भी घूम सकते हैं।PC:Adam Jones

लद्दाख

लद्दाख

अगर आप प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से निहारना और महसूस करना चाहते हैं, तो लद्दाख की सैर जरुर करें। यहां की खूबसूरत पैंगोग झील, खूबसूरत पहाड़ आपकी ट्रिप को भी शानदार बना देंगे। सर्दियों के दौरान लद्दाख कितना खूबसूरत हो सकता है, ये आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं।PC:McKay Savage

चादर ट्रेक करना ना भूले

चादर ट्रेक करना ना भूले

अगर आप वाकई दिलेर हैं, तो जमी हुई नदी पर ट्रैकिंग करना ना भूले...चादर ट्रेक जांसकर नदी के उपर से होती हुई जाती है..जोकि पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई होती है..बर्फ के पहाड़ो और नदी से होते हुए जब आप ऊपर जांसकर घाटी पहुंचेंगे तब आप जानेंगे जन्नत अगर कहीं है तो बस यहीं है। लेकिन इस ट्रेक को करने के लिए आपको फिट होने की आवश्यकता है।PC: Abhijit Kalokhe

कश्मीर में ले मजा स्कींग और स्नोबोर्डिंग

कश्मीर में ले मजा स्कींग और स्नोबोर्डिंग

अगर आप एडवेंचर लवर है तो सर्दियों में कश्मीर जाना तो बनता है बॉस..इस दौरान आप यहां जी भरकर स्कींग, स्नोबोर्डिंग आदि का मजा ले सकते हैं।

अगर आप कश्मीरी खाने का लुत्फ भी उठाना चाहते हैं, तो आप स्कींग रिजोर्ट के नजदीक स्थित ढाबे पर जाकर कश्मीर कहवा और कश्मीरी बिरयानी का स्वाद ले सकते हैं।

कश्मीरी सर्दी में ले मजा कांगेर का

कश्मीरी सर्दी में ले मजा कांगेर का

यकीनन कश्मीर सर्दियों में खूबसूरत होता है..लेकिन जब यहां सर्दी ज्यादा बढ़ जाती है तो स्थानीय लोग कांगेर की सहायता लेते हैं। कांगेर एक मिट्टी का बर्तन होता है...जिसके अंदर गर्म कोयला रहता है..जो लोगो गर्मी प्रदान करता हैं। यह एक पुरानी तकनीक है, जिसके सहारे कश्मीरी लोग खुद को सर्दी से बचाते हैं।

गर्म गर्म कहवा

गर्म गर्म कहवा

आपके शरीर को गर्म के लिए कांगेर को रखना बेहद जरूरी है..इसी के साथ कहवा भी आपके शरीर को गर्मी पहुंचाता है, जोकि करीबन 11 जड़ीबूटियों से मिलकर बनी होता है। कश्मीर में आप लजीज मांसाहारी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.जैसे बकरे का मटन आदि।PC:Pawneegoddess

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X