Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगली मैसूर यात्रा पर खास घूमे, मैसूर रेत संग्रहालय

अगली मैसूर यात्रा पर खास घूमे, मैसूर रेत संग्रहालय

यूं तो मैसूर में पर्यटकों के घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटन आकर्षण हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, जिनमे से एक है मैसूर रेत संग्रहालय। जिसे आपको अपनी मैसूर यात्रा के दौरान जरुर घूमन

By Goldi

मैसूर कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी और राज्य में दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह दक्षिण भारत में अपने प्रसिद्ध और शाही माहौल के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। मैसूर शहर का पुराना विश्व आकर्षण अपने सुप्रसिद्ध बागानों, विरासत के मकान और छायादार अवसरों के साथ अपने आगंतुकों के दिमाग में एक अनमोल स्मृति छोड़ता है।

जाने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फ़ूड डेस्टिनेशन के बारे मेंजाने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फ़ूड डेस्टिनेशन के बारे में

यूं तो मैसूर में पर्यटकों के घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटन आकर्षण हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, जिनमे से एक है मैसूर रेत संग्रहालय। जिसे आपको अपनी मैसूर यात्रा के दौरान जरुर घूमना चाहिए। इस म्यूजियम में कलाकार एम एन गौरी के द्वारा बनाये गये कई रेत मूर्तियां स्थापित हैं। इन्हें देखने के बाद यकीनन आप भौचक्के रह जायेंगे...आइये स्लाइड्स के जरिये इस संग्रहालय की सैर पर चलते हैं-

भगवान गणेश

भगवान गणेश

इस रेत की मूर्ति में भगवान गणेश में अपने पसंदीदा लड्डूयों के साथ बैठे हुए हैं।

वन्यजीव

वन्यजीव


रेत से बने विभिन्न जानवरों की मूर्तियां।

क्रिसमस

क्रिसमस

इस मूर्ति में खिलौनों के साथ सांता क्लॉज..

रेगिस्तान का जादू

रेगिस्तान का जादू

इस तस्वीर में एक परिवार अपने ऊंट के साथ है, जिसमे एक व्यक्ति म्यूजिक को बजा रहा है। PC:arjunrnair

अरेबियन नाईट

अरेबियन नाईट

इस तस्वीर में एक डाकू हाथ में तलवार लेकर नजर आ रहा है।
PC: Arjunrnair

ओसियेनस

ओसियेनस

गहरे नीले समुद्र के विभिन्न प्राणी राजा ट्राइटन और एरियल के साथ।PC:arjunrnair

मिस्र के फराहो

मिस्र के फराहो

एक सरंचना मिस्र फराहो शाही प्रतीक के साथ।PC:arjunrnair

राक्षस का चेहरा

राक्षस का चेहरा

रेत से बना राक्षस का चेहरा .PC:arjunrnair

महारथी अर्जुन का रथ

महारथी अर्जुन का रथ

रेत से बना अर्जुन का वह रथ जिसमे बैठकर उन्होंने महाभारत के युद्ध में कौरवों को पराजित किया था।

मैसूर दशहरा

मैसूर दशहरा

मैसूर दशर के दौरान हाथियों की जुलूस का चित्रण करते हुए रेत से बनी एक मूर्ति।

हंसता हुआ बुद्धा

हंसता हुआ बुद्धा

कलाकार ने बेहद ही खूबसूरती से हंसने वाले बुद्धा की को रेत पर उतारा है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X