Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन झरनों की सैर किये बिना तमिलनाडु घूमना अधूरा है

इन झरनों की सैर किये बिना तमिलनाडु घूमना अधूरा है

दक्षिण भारत का खूबसूरत राज्य तमिलनाडु की संस्‍कृति, धर्म, सहजता और सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है।

By Goldi

दक्षिण भारत</a></strong> का खूबसूरत राज्य <strong><a href=तमिलनाडु की संस्‍कृति, धर्म, सहजता और सुंदरता" title="दक्षिण भारत का खूबसूरत राज्य तमिलनाडु की संस्‍कृति, धर्म, सहजता और सुंदरता" loading="lazy" width="100" height="56" />दक्षिण भारत का खूबसूरत राज्य तमिलनाडु की संस्‍कृति, धर्म, सहजता और सुंदरता

पर्यटक, तमिलनाडु में स्थित हिल - स्‍टेशनों में आना बहुत पसंद करते है जैसे - ऊटी और कुडईकनाल, यहां के पसंदीदा हिल स्‍टेशनों में से एक है। यहां नीलगिरि में ऊटी, कुडईकनाल और कोटागिरि आदि हिल स्‍टेशन अपने प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों को लुभाते है। इसके अलावा, इन स्‍थानों की जलवायु भी स्‍वास्‍थ्‍यप्रद होती है। तमिलनाडु के सलेम जिले में येरकाउड एक अन्‍य प्रसिद्ध हिल - स्‍टेशन है जबकि येलागिरि, कोली हिल्‍स और वेलापराई आदि ऐसे हिल स्‍टेशन है जो सुंदर है लेकिन पर्यटकों की भीड़ यहां नहीं उमड़ती है।

जाने पश्चिम बंगाल के 6 खूबसूरत हिलस्टेशनजाने पश्चिम बंगाल के 6 खूबसूरत हिलस्टेशन

इन सबके अलावा तमिलनाडु के झरने भी पर्यटकों का काफी मन मोहते हैं...तमिलनाडू के खूबसूरत झरने आपको बार बार यहां पर मजबूर करते हैं। तो आइये जानते हैं तमिलनाडू के खूबसूरत झरनों के बारे में

होगेनक्कल झरना

होगेनक्कल झरना

होगेनक्कल झरना धर्मापुरी से 46 किमी कावेरी नदी पर स्थित है। इस झरने पर पर्यटक स्पेशल बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।यहाँ पाई जाने वाली कार्बोनाईट चट्टानें दक्षिण एशिया और पूरी दुनिया की सबसे प्राचीन चट्टानों में से हैं।PC:Mithun Kundu

कैथरीन फॉल्स

कैथरीन फॉल्स

कैथरीन फॉल्स ऊटी से मात्र 37 किलोमीटर पर नीलगिरी के जंगलों और चाय के ख़ूबसूरत बागों से घिरा हुआ है। निलगिरी पहाड़ियों के बीच इस धारधार झरने की खूबसूरती बस देखते ही बनती है..यहां पर्यटक रोप क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं।PC: Raghavan G

बियर शोला झरना

बियर शोला झरना

इस झरने को बियर शोला झरना इसलिए कहते हैं क्योंकि पहाड़ी के ऊपर इस झरने का पानी पीने भालू आते हैं....यह झरना जंगल के बींचो बीच स्थित है..इस झरने तक पहुँचने के लिए बेहद सावधानी की जरूरत होती है।यह झरना कोडईकनाल बस स्टेशन से सिर्फ 3 किमी की दूरी पर है।

सुरीली वाटर फॉल

सुरीली वाटर फॉल

सुरीली वाटर फॉल मदुरई से 123 किलोमीटर दूर स्थित है।150 फ़ीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस झरने के आसपास करीब 19 गुफाएं भी देखी जा सकती हैं।PC:அ.உமர் பாரூக்

थलाययार फॉल्स

थलाययार फॉल्स

थलाययार फॉल्स तमिलनाडु के सबसे उंचे झरनों में से एक है...इसकी ऊंचाई करीबन 975 फ़ीट है जोकि बहुत दूर से ही नजर आ जाता है...ऊँची पहाड़ी गिरता पानी मन को मोह लेता है। अगर आप ओस झरने की सैर करना चाहते हैं..तो आपको इस झरने तक पहुँचने के लिए आप 6 किमी की ट्रैकिंग करनी होगीPC:Mprabaharan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X