Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वीकेंड्स पर दोस्तों के साथ घूमे पानीपत से इन खूबसूरत जगहों को

वीकेंड्स पर दोस्तों के साथ घूमे पानीपत से इन खूबसूरत जगहों को

By Goldi

पानीपत का नाम सुनते ही हमारे ध्यान में सबसे पहले पानीपत के महायद्ध ही याद आते हैं। इतिहास में पानीपत का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है, हरियाणा में स्थित पानीपत भारत की कई ऐतिहासिक लड़ाइयों का गवाह रहा है।

दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पानीपत का इतिहास ही समर्द्ध नहीं है बल्कि यह क्षेत्र का धार्मिक मूल्यों में भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस जगह आधुनिक युग में यहाँ तीन बड़ी ऐतिहासिक लड़ाइयां लड़ी गयीं। प्रथम युद्ध, सन 1526 में बाबर ने भारतीय तत्कालीन शाही सेना को हराया। द्वितीय युद्ध सन 1556 में अकबर ने इसी क्षेत्र पर अफ़गान आदिलशाह के जनरल हेमू को पराजित किया था। और तीरसे अंतिम युद्ध सन 1761 में अहमदशाह दुर्रानी ने मराठों को हराया था। इसमें कोई शक नहीं कि, पानीपत इतिहास प्रेमियों के बीच खासा प्रसिद्ध है, जिसे हर साल हजारों की तादाद में इतिहास प्रेमी देखने पहुंचते हैं।

लेकिन अगर आप पानीपत में रहते हैं, और पानीपत के आसपास घूमने की योजना बना रहे हैं, और उन सभी जगहों की जानकरी सिर्फ एक क्लिक में जानना चाहते हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है, क्यों कि आज हम आपको लेख से बताने जा रहे हैं पानीपत के आसपास घूमने की खास जगहों के बारे, जहां आप गर्मियों की छुट्टियों में वीकेंड्स में दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं

शिमला

शिमला

Pc:ShashankSharma2511
हिमाचल प्रदेश से शिमला की दूरी करीबन 260 किलोमीटर है, जिसे आसानी से 3 दिन की छुट्टी में घूमा जा सकता है। पर्यटक शिमला में सिर्फ उत्तर भारत की गर्मी और बर्फ से खेलने का मजा ही नहीं लेते, बल्कि यह प्राचीन विरासत इमारतों के लिए प्रसिद्ध है, जो ब्रिटिश वास्तु-कला शैली का प्रतिनिधित्व करती हैं। पर्यटक शिमला की बर्फ में कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

शिमला के आसपास घूमने की खास जगहेंशिमला के आसपास घूमने की खास जगहें

चंडीगढ़

चंडीगढ़

Pc: Giridhar Appaji Nag Y
हरियाणा की राजधानी पानीपत से करीबन 161 किमी की दूरी पर स्थित है, जोकि भारत की सबसे पहली नियोजित सिटी है। इस शहर की संरचना किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। सड़कें हों या गलियां आपको सब सुव्यवस्थित तरीके से दिखेंगी। पर्यटक इस शहर में कैपिटल काम्प्लेक्स, रॉक गार्डन, द ओपन हैण्ड आदि देख सकते हैं, इसके अलावा पर्यटक चंडीगढ़ में अच्छी शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं।

खास कारण! आखिर क्यों जीवन में एकबार चंडीगढ़ घूमना है जरूरी?खास कारण! आखिर क्यों जीवन में एकबार चंडीगढ़ घूमना है जरूरी?

देहरादून

देहरादून

Pc:Paul Hamilton
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पानीपत से एक अच्छा वीकेंड गेटवे है, जोकि करीबन 173 किमी की की दूरी पर स्थित है । यह खूबसूरत शहर अपनी अपार प्राकृतिक सुन्दरता और अनंता खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। पर्यटक देहरादून में केम्पटी फाल, डाकू गुफा, प्राचीन मंदिर जैसे लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, संतला देवी मंदिर ,टपकेश्वर मंदिर आदि देख सकते हैं।

देहरादून से हो गये हैं बोर, तो इन खास जगहों का बनाएं प्लानदेहरादून से हो गये हैं बोर, तो इन खास जगहों का बनाएं प्लान

ऋषिकेश

ऋषिकेश

Pc:Vishal chand rajwar
उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश धार्मिक और एडवेंचर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। विश्व के कोने-कोने से सैलानी अलग अनुभव की खोज में यहां आते हैं। पहाड़ों से आती गंगी यहां का मुख्य आकर्षण है, जो गर्मी के दिनों में पर्यटकों के लिए वाटर एडवेंचर का साधन बन जाती है। आप यहां ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, वैली क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बंजी जंपिंग आदि स्पोर्ट्स का रोमांचक अनुभव ले सकते हैं।

ऋषिकेश यात्रा गाइडऋषिकेश यात्रा गाइड

मथुरा

मथुरा


पानीपत से करीबन 251 किमी की दूरी पर स्थित मथुरा, कृष्णा की नगरी के नाम से जानी जाती है। इस नगर में पर्यटक कृष्ण और राधा के कई प्राचीन मन्दिरों को देख सकते हैं, जिसमे कृष्ण की जन्मभूमिसबसे खास है। इसके अलावा पर्यटक वृन्दावन और गोवेर्धन की यात्रा कर सकते हैं। मथुरा में पर्यटकों के देखने के लिए इस्कॉन मन्दिर, राधा-रानी मंदिर, पागल बाबा मंदिर आदि हैं। और हां मथुरा की ट्रिप पर मथुरा के पेड़े खाना कतई भी ना भूलें।

एक दिन में घूमे मथुरा-वृन्दावनएक दिन में घूमे मथुरा-वृन्दावन

औली

औली

Pc: Joginder Pathak

धरती पर स्‍वर्ग</a></strong> है। यहां आप दूर दूर तक फैली हुई प्राकृतिक सौन्दर्यता को देख सकते हैं।बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है, जिसमे आप स्किंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। औली में आप गंडोला केबल कार का मज़ा ले सकते हैं और ओक के <strong><a href=जंगलों में ट्रैकिंग" title="धरती पर स्‍वर्ग है। यहां आप दूर दूर तक फैली हुई प्राकृतिक सौन्दर्यता को देख सकते हैं।बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है, जिसमे आप स्किंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। औली में आप गंडोला केबल कार का मज़ा ले सकते हैं और ओक के जंगलों में ट्रैकिंग" loading="lazy" width="100" height="56" />धरती पर स्‍वर्ग है। यहां आप दूर दूर तक फैली हुई प्राकृतिक सौन्दर्यता को देख सकते हैं।बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है, जिसमे आप स्किंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। औली में आप गंडोला केबल कार का मज़ा ले सकते हैं और ओक के जंगलों में ट्रैकिंग

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X