Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चंदेरी किले की स्‍थापत्‍य कला

चंदेरी किले की स्‍थापत्‍य कला

मध्‍य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर चंदेरी के बारे में जानें। चंदेरी किला अनेक पर्यटकों और यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

By Goldi

मध्‍य प्रदेश के चंदेरी शहर के नाम से साड़ियां भी बहुत मशहूर हैं। हर किसी को चंदेरी की सिल्‍क की साड़ियां खूब पसंद आती हैं। हालांकि ऐतिहासिक शहर चंदेरी सिर्फ साड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि चंदेरी किले के लिए भी जाना जाता है।

Chanderi Fort

मध्‍य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित चंदेरी किला स्‍थापत्‍यकला का शानदार नमूना है। यह एक विशाल मुगल किला है। गुजरात के प्राचीन बंदरगाहों की निकटता के कारण 11 वीं सदी में चंदेरी को अधिक महत्‍व प्राप्‍त हुआ था। पहाडों, झीलों और वनों से घिरा चंदेरी शहर आज देश की प्रमुख चौकी में से एक है।

मध्‍य प्रदेश के 8 स्‍थान जो जीत लेंगे हर किसी का दिलमध्‍य प्रदेश के 8 स्‍थान जो जीत लेंगे हर किसी का दिल

चंद्रागिरि नामक एक पहाड़ी पर शहर के ऊपर 71 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है चंदेरी किला। ये किला 5 किमी लंबा और 1 किमी चौड़ा है। किले से मिले शिलालेखों को ग्‍वालियर संग्रहालय में रखा गया है। कहा जाता है कि इस किले को 11वीं शताब्‍दी के प्रतिहारा राजा कीर्ति पाल द्वारा बनवाया गया था।

Chanderi Fort

पुरान किला तो बहुत कम रह गया था। बाद में इसे मुगल और बुंदेल राजाओं द्वारा अपनी स्‍थापत्‍य कला और पसंद अनुसार दोबारा बनवाया गया था। किले के अंदर का महल बुंदेल वंश के राजा द्वारा निर्मित करवाया गया है। मुगल काल के शासक जैसे अलादद्दीन खिलजी और बाबर ने भी इस किले के जीर्णोंद्धार के लिए अथक प्रयास किए थे।

क्या आप जानते हैं भारत के दिल में बसे हुए सात अजूबों को...क्या आप जानते हैं भारत के दिल में बसे हुए सात अजूबों को...

चंदेरी किले के तीन दरवाज़े हैं। इसमें से एक दरवाज़े को खूनी दरवाज़ा भी कहा जाता है। माना जाता है कि कैदियों को खूनी दरवाजे के ऊपर दुर्ग से फेंका जाता था और नीचे गिरकर उनके शरीर के टुकड़े हो जाते थे। इसलिए इस दरवाज़े का नाम खूनी दरवाज़ा रखा गया है जिसका मतलब ऐसे दरवाज़े से है जो खून से रंगा हुआ हो।

किले के दक्षिण-पश्चिम में एक और दरवाज़ा है जिस काटी घाटी कहा जाता है। इसकी लंबाई 59 मीटर, चौड़ाई 12 मीटर और ऊंचाई 24.6 मीटर है।

Chanderi Fort

किले के परिसर के ठीक बाहर जोहर स्‍मारक स्थित है। माना जाता है कि मुगलों द्वारा युद्ध में मेदिनी राय के हार जाने के बाद राजपूत घराने की स्त्रियों ने जोहर तल में कूदकर खुद को जोहर यानि आग के हवाले कर दिया था। जोहर तल के ऊपर एक विशाल पट्टिका है जोकि इसके अंदर की स्थित को दर्शाती है।

एक टूरिस्ट के अलावा विकिपीडिया भी रखता है इन इमारतों से लगाव करता है इश्क़एक टूरिस्ट के अलावा विकिपीडिया भी रखता है इन इमारतों से लगाव करता है इश्क़

जोहर स्‍मारक के पास बाइजु बावरा की समाधि भी है। चंदेरी में जन्‍म लेने वाले बाइजु, वृंदावन के स्‍वामी हरिदास के शिष्‍य थे। उन्‍हें चंदेरी बहुत पसंद था और उन्‍होंने इसके सम्‍मान में कई गाने भी गाए थे।

ग्‍वालिय के राजा मान सिंह के दरबार में बाइजु ने अकबर के दरबार के कवि तानसेन को हरा दिया था।

Chanderi Fort

किले के अंदर तीन मंजिला महल है जिसमें एक ओर फव्‍वारा और आंगन में टैंक है और दूसरी ओर गढ़ और घड़ी का खंभा लगा है। किले के प्रवेश द्वारा पर मस्जिद स्थित है। माना जाता है कि ये मस्जिद 14वीं शताब्‍दी की है। इस मस्जिद पर की गई नक्‍काशी मिहराब की स्‍थापत्‍य कला को दर्शाती है।

हवा पौड़ बालकनी से आपको पूरे चंदेर शहर का मनोरम दृश्‍य दिखाई देगा। चंदेरी किला स्‍थापत्‍य कला का बेजोड़ नमूना है और इसे देखने का अनुभव आपके लिए अविस्‍मरणीय रहेगा। किले से चंदेरी शहर का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है। चंदेरी जाने पर इस किले को जरूर देखें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X