Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » रोमांच का शौक है तो जरूर आएं असम के नामेरी नेशनल पार्क

रोमांच का शौक है तो जरूर आएं असम के नामेरी नेशनल पार्क

असम का नामेरी नेशनल पार्क । wonderful nameri national park in assam

By Namrata Shastri

असम को भारती की चाय राजधानी के रूप में जाना जाता है लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि इस खूबसूरत राज्‍य में और भी बहुत कुछ खास है। पर्वतो से लेकर गार्डन, झीलों से लेकर जंगल, घाटी से लेकर मैदान और नेशनल पार्क से लेकर ऐतिहासिक स्‍थल, असम में कई सारे पर्यटन स्‍थल है और अब तक ये सभी जगहें पर्यटकों से अछूती हैं।

अगर आप भी ऐसी किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की इच्‍छा रखते हैं तो आपको अपनी लिस्‍ट में नामेरी नेशनल पार्क को जरूर शामिल करना चाहिए। इस शानदार जगह पर आपको असम का असली प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इस जगह के बारे में और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है।

नामेरी नेशनल पार्क आने का सही समय

नामेरी नेशनल पार्क आने का सही समय

PC- Lonav Bharali

नामेरी नेशनल पार्क के आसपास और अंदर के क्षेत्र का तापमान सालभर सामान्‍य रहता है। इसलिए आप यहां साल में कभी भी घूमने आ सकते हैं। हालांकि, गर्मी के मौसम में नामेरी पार्क में आग बरसती है इसलिए आपको सितंबर से लेकर मार्च के बीच में यहां घूमने आना चाहिए।

आसपास के स्थल

आसपास के स्थल

PC- Digantatalukdar

हिमालय की पहाडियों की तलहटी में छारीदौर गांव में बसा नामेरी नेशनल पार्क 1978 में स्‍थापित किया गया था और ये पार्क 200 वर्गफुट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। घने जंगलों और हरे मैदानों से घिरा ये नेयानल पार्क बहुत खूबसूरत है और ये असम के उन चुनिंदा पर्यटन स्‍थलों में से एक है जहां पर खूबसूरत प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं। इस पार्क में 500 से भी ज्‍यादा जानवरों और पौधों की प्रजातियां हैं। फोटोग्राफर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह बेहतरीन है। यहां पर सबसे ज्‍यादा वहाइट टीक, होलॉक और नाहोर पौधे की प्रजाति पाई जाती है जबकि जानवरों में जंगल बोअर, चीता और गौर पाए जाते हैं। इस नेशनल पार्क में 300 से भी ज्‍यादा पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें इबिसबिल और प्‍लोवर्स मौजूद हैं।

नामेरी नेशनल पार्क क्‍यों जाएं

नामेरी नेशनल पार्क क्‍यों जाएं

PC- Kangkan Hazarika

पक्षियों को निहारने, प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफर्स और कैंपर्स के लिए नामेरी नेशनल पार्क बेहतरीन जगह है। इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए यहां हर तरह के पर्यटक आते हैं। वाइल्‍डलाइफ सफारी से लेकर ईको कैंप तक का मजा यहां लिया जा सकता है। ये शानदार नेशनल पार्क ऐसी छिपी खूबसूरती में जाकर बसा है जिसे हर इंसान को अपनी आंखों से निहारने का मन करता होगा। अगर आप किसी ऐसे प्राकृतिक स्‍थल की तलाश में हैं जहां पर कोई इंसान आपको परेशान ना करे और आप शांति से कुछ समय प्रकृति के करीब बिता सकें तो आपको नामेरी नेशनल पार्क जरूर आना चाहिए।

कैसे पहुंचे नामेरी पार्क

कैसे पहुंचे नामेरी पार्क

PC- Vikramjit Kakati

वायु मार्ग : इस नेशनल पार्क का नजदीकी घरेलू एयरपोर्ट तेजपुर में स्थित है जोकि यहां से 40 किमी दूर है। यहां पहुंचने के बाद आप नामेरी नेशनल पार्क के लिए सीधी कैब ले सकते हैं।

आप गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी पहुंच सकते हैं। तेजपुर के लिए बस या कैब भी मिल जाएगी। तेजपुर से आपको नेशनल पार्क के लिए सीधा कैब लेना चाहिए। गुवाहाटी और तेजपुर की दूरी 170 किमी है।

रेल मार्ग : नामेरी नेशनल पार्क पहुंचने का सबसे सही तरीका है कि आप देकारगांच रेलवे स्‍टेशन पहुंचकर पार्क जाने का है। इस स्‍टेशन से आपको नामेरी पार्क के लिए कैब मिल जाएगी। स्‍टेशन से पार्क की दूरी 35 किमी है।

सड़क मार्ग : नामेरी नेशनल पार्क की सड़क व्‍यवस्‍था काफी अच्‍छी है। आप बस या कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X