Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »World Photography Day 2022 : फोटोग्राफी के लिए ये प्राकृतिक जगहें हैं बेहद शानदार

World Photography Day 2022 : फोटोग्राफी के लिए ये प्राकृतिक जगहें हैं बेहद शानदार

घूमने का तो सभी शौक रखते हैं और वहां जाकर वहां की यादों को संजोए रखना सभी से कहा हो पाता है। बस एक यादों की डायरी में उम्र भर के लिए कैद होकर रह जाता है। लेकिन अब कैमरे और स्मार्टफोन के इस दौर में इन यादों को काफी आसानी से हमेशा के लिए अपने पास रखा जाता है और वो एकमात्र तरीका है फोटोग्राफी का। अपने कैमरों में कैद कर उन स्थानों को हमेशा के लिए अपने दिलों के पास आप रख सकते हैं।

ऐसे में फोटोग्राफरों के लिए भी साल में एक दिन सेलिब्रेट किया जाता है और वो आज का दिन है। जी हां, आज यानी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसी प्राकृतिक जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां जाकर ना सिर्फ आप सुकून की हवा खा सकते हैं बल्कि इसके साथ-साथ आप अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

वायनाड, केरल

वायनाड, केरल

वायनाड, केरल के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां की सुंदरता किसी से छिपी नहीं है। यहां के पहाड़, एतिहासिक गुफाएं, मसालों व चाय के बागान, बांध, झरने इत्यादि बेहद आकर्षक है, जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। यहां अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती। यहां के चेम्बरा पीक और ट्री हाउस पूरे भारत में मशहूर है।

चेरापूंजी, मेघालय

चेरापूंजी, मेघालय

चेरापूंजी, मेघालय का एक ऐसा स्थान है, जहां सर्वाधिक वर्षा दर्ज की जाती है। यहां प्रकृति अपनी अपार सुंदरता को बिखेरे हुए है। घने जंगलों और वनों का ना खत्म होने वाला ये स्थान भारत के सबसे खूबसूरत स्थानों में से भी एक है। यहां हमेशा नमी बनी रहती है और बारिश भी लगभग हमेशा होती ही रहती है। यहां पर लिविंग रूट ब्रिज, नोहंगथियांग फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स, इको पार्क जैसे कई स्थान है, जहां प्रकृति की खूबसूरती को देखा जा सकता है और उस सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया जा सकता है।

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, तमिलनाडु के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है। यहां ना सिर्फ लोग अपने पार्टनर के साथ आना पसंद करते हैं बल्कि यहां के पहाड़ों और चाय के बागानों में खो जाना चाहते हैं। ये स्थान अपने पार्टनर के साथ-साथ परिवार, दोस्तों और सोलो ट्रिप तीनों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है। यहां का नजारा एक बार देख लेने पर आप बिना फोटोग्राफी किए रह ही नहीं सकते हैं।

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और सबसे चर्चित हिल स्टेशनों में से एक है। बस यूं समझ लीजिए कि अगर उत्तराखंड में घूमने की बात हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि मसूरी का नाम ना आए। यहां के पहाड़ों के साथ चलने वाले बादल पर्यटकों को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां के सबसे पुराने और सबसे झरनों में से एक कैम्पटी फॉल भी काफी अच्छा स्थान है। इसके अलावा यहां पर भारत का एकमात्र लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) मौजूद है। ये शहर भी फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छी जगहों में से एक है।

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

फूलों की घाटी, उत्तराखंड के चमोली जिला का एक खूबसूरत और प्रकृति के काफी करीब माने जाने वाला हिल स्टेशन है। मानसून के बाद यहां का नजारा देखने लायक बनता है। यहां चारों ओर रंग-बिरंगे फूल और उससे निकलने वाली सुगंध आपके जीवन में भी काफी रंग भर देती है। यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। कहा जाता है कि इस नेशनल पार्क में मौजूद फूलों की करीब हजारों प्रजातियां है। ये स्थान इसलिए और भी फेमस है, क्योंकि इस स्थान जिक्र रामायण में भी किया गया है, जहां से लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर गए थें। ये स्थान प्राकृतिक फोटोग्राफी के लिए काफी शानदार जगह है।

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की वादियों में बसी ये घाटी इतनी सुंदर है, आप बिना यहां समय बिताए रह ही नहीं सकते हैं। इसकी खूबसूरती देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग बाइक ड्राइव करते हुए यहां पहुंचते है और यहां विशाल पहाड़ों के साथ बर्फीली चादरों में खो जाते हैं। यहां रास्ता एक तरफ ऊंचे-ऊंचे चट्टानों और दूसरी तरफ खाई वाला है, यही कारण है कि ट्रैवेलर्स और ट्रेकर्स के लिए यह बेहद रोमांचक स्थानों में से एक भी है। यह स्थान भी फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार जगह है।

पुणे, महाराष्ट्र

पुणे, महाराष्ट्र

पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक शानदार प्राकृतिक स्थान है, जहां का नजारा देखने के बाद आप दूसरे कई जगहों को भूल जाएंगे। यहां स्थित मालशेज घाट, रिवर्स फॉल्स पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। जहां ट्रेकिंग के लिए अक्सर लोग आते रहते हैं। हरियाली का महासंगम को आप यहां महसूस कर सकते हैं। पुणे में स्थित पूरा लोनावला शहर ही काफी सुदर और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यह शानदार और खूबसूरत स्थान फोटोग्राफी के लिए एक आदर्श स्थान है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X