Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » उज्जैन » मौसम

उज्जैन मौसम

उज्जैन की यात्रा करने का सबसे अच्छा मौसम मार्च और अक्तूबर के बीच होता है। चूंकि जून से सितंबर महीनों के बीच भी आप उज्जैन आ सकते हैं लेकिन इस समय मौसम बहुत नमी वाला होता है। इसलिए उज्जैन में छुट्टियाँ बिताने का सबसे अच्छा समय अक्तूबर से मार्च तक होता है जब मौसम बहुत सुहावना होता है।

गर्मी

उज्जैन में गर्मियाँ मार्च में शुरु होकर जून के अंत तक रहती हैं। ये महीने बहुत तीखे होते हैं तथा तापमान 45 डिग्री से. तक पहुँच जाता है। गर्मियों की दोपहर में उमस भरी हवाएँ चलती हैं जिन्हें लू कहते हैं।

मानसून

उज्जैन में मानसून जून से सितंबर महीनों के बीच होता है। इस मौसम में आने पर यात्रियों को हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इस मौसम में यात्री कुछ दिनों के लिए आ सकते हैं।

सर्दी

उज्जैन में सर्दियाँ नवंबर से शुरु होकर फरवरी तक रहती हैं। इन दिनों में यात्री सुहावने और ठंडे मौसम का मज़ा ले सकते हैं। सर्दियों में दिन के समय उज्जैन का अधिकतम तापमान 20डिग्री से. तक होता है। रात के समय मौसम बर्फ की तरह ठंडा होता है और न्यूनतम तापमान 3डिग्री से. तक गिर जाता है।