Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » वाराणसी » मौसम

वाराणसी मौसम

गर्मी

वाराणसी में गर्मी मार्च से शुरू हो जाती है और जून के अंत तक भयानक पड़ती है। गर्मी के महीने में यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है। इस दौरान यहां लू के थपेड़े चलते है और सूर्य की तीखी गर्मी में घूमना मुश्किल हो जाता है। अत: गर्मी में मौसम में यहां भ्रमण करने कतई न आएं।

मानसून

मानसून का मौसम वाराणसी में जुलाई से शुरू होकर सितम्‍बर तक खत्‍म हो जाता है। इस दौरान यहां भारी वर्षा होती है। बारिश के दौरान यहां का मौसम नमी और आर्द्रता भरा हो जाता है।

सर्दी

वाराणसी में सर्दी की शुरूआत दिसम्‍बर से होती है और फरवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ती है। इस अवधि में यहां का मौसम सुखद और अच्‍छा होता है। इन दिनों तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस रहता है। सर्दी के दौरान यहां कोहरा पड़ता है, ऐसा खासकर जनवरी के महीने में होता है। कई बार कोहरे की वजह से उड़ाने रद्द कर दी जाती है और ट्रेन के प्रस्‍थान व आवागमन में देरी हो जाती है।