Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » वायनाड » मौसम

वायनाड मौसम

वायनाड में आने का सर्वोत्तम समय सर्दियों के महीने में है। यह एक सर्वोत्तम समय है क्योंकि सूर्य दिन के समय बहुत गरम नहीं होता एवं वातावरण में नमी भी बहुत कम होती है। पर्यटन शाम और रात को भी जारी रख सकते हैं क्योंकि रात में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ती है।

गर्मी

वायनाड गर्मियों में काफी गरम होता है एवं दिन में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। इस वजह से बाहर निकलना असंभव हो जाता है एवं आप भ्रमण का बिलकुल भी आनंद नहीं ले पाएंगे। हालाँकि गर्मियों में शाम से रात तक चलने वाली मंद हवा के बहने की वज़ह से मौसम काफी सुहावना हो जाता है। वायनाड में गर्मियां मार्च महीने से लेकर मई तक रहती है।

मानसून

जून से सितम्बर के बीच वायनाड में भारी वर्षा होती है। इस जगह पर भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। इन दिनों तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है परन्तु मूसलाधार वर्षा एवं तीव्र हवाओं के कारण पर्यटन संभव नहीं होता। वायनाड दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर पूर्वी मानसून के रास्ते में पड़ता है।

सर्दी

वायनाड में सर्दियां दिसम्बर की शुरुआत से लेकर मध्य फ़रवरी तक रहती हैं। इन दिनों तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहता है। दिन काफी सुहावने होते हैं जबकि शाम ठंडी हो जाती है। सर्दियों में रातें काफी ठंडी हो जाती हैं इसलिए आपको एक हल्का जैकेट या एक ऊनी शाल की जरूरत होगी।