Tap to Read ➤

बारिश के मौसम में कहीं जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अक्सर बारिश के बूंदों के साथ खेलना और उसके साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलना सभी चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस दौरान कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए।
Kishan Gupta
बारिश का लुत्फ उठाना जितना आनंददायक होता है, उतना ही कष्टकारी भी साबित हो सकता है। इसके लिए जब भी आप मानसून में बैग पैक करें तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें।
कोशिश करें कि पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रिप प्लान ना करें। क्योंकि वहां पर अधिकतर लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं आने का खतरा बना रहता है।
जंगल ट्रिप का प्लानिंग जरा सोचकर समझकर करें। क्योंकि जंगल ट्रिप का असली मजा मानसून के सीजन में ही आता है लेकिन कभी-कभी ये खतरनाक भी साबित हो सकता है।
सहयाद्रि ट्रेकिंग का आनंद लेने का मजा मानसून में ही आता है। बारिश के दिनों में यहां की सुंदरता देखने लायक बनती है। लेकिन जरा संभलकर जाएं, क्योंकि बारिश के दिनों में यहां फिसलन बढ़ जाती है।
बारिश के दिनों में बैग पैक करने से पहले जरूरी सामान, जैसे- रेनकोट, छाता, शूज (जो जमीन से फिसलन से बचाए), वॉटरप्रूफ बैग जरूर रख लें।
बारिश के दिनों में अधिकतर ट्रिप के दौरान तबीयत खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है, जिससे आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। इसके लिए आप जरूरी दवाईयां साथ रखें।
मानसून के दौरान कोशिश करें कि बाइक या कार से लंबी यात्रा न करें। क्योंकि ये जितनी आनंददायक है उतनी ही रिस्की भी। दरअसल, अधिकतर रास्ते में आपको फिसलन मिलेगी, जो जोखिम से भरा हो सकता है।
अगली स्टोरी - मानसून में यात्रा करने के फायदे
मानसून के फायदे