Tap to Read ➤

रतनगढ़ किला - ट्रेकिंग का प्‍लान है क्‍या?

महाराष्‍ट्र का रतनगढ़ किला जंगलों के बीच स्थित पहाड़‍ियों पर स्थित है। एक नज़र ट्रेकिंग के प्‍लान पर...
Ajay Mohan
अहमदनगर में फोर्ट
महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित रतनगढ़ का किला पर्यटकों के लिए हमेशा से खास आकर्षण रहता है। बारिश के बाद यहां ट्रेकिंग का अलग मज़ा है।
रतनगढ़ का किला 2000 साल पुराना है जिसे दि ज्‍वेल फोर्ट भी कहा जाता है। करीब 400 साल पहले छत्रपति शिवाजी राजे भोंसले ने इसे युद्ध में जीता था।
इस किले के चार द्वार हैं- गणेश, हनुमान, कोंकण और त्रिम्‍बक। यहां भगवान गणेश और हनुमान की प्राचीन प्रतिमाएं चट्टानों में खुदी हुई हैं।
घने जंगलों के बीच
रतनवाड़ी के भंडारधारा में स्थित इस किले की चढ़ाई बेहद दुर्गम है। इसके चारों तरफ घने जंगल हैं।
रतनवाड़ी की ओर से जायें
यहां रतनवाड़ी से जाना थोड़ा आसान होता है। इस किले का रास्‍ता घने जंगलों के बीच से निकलता है। बीच में प्रवरा नदी भी पड़ती है।
अंत में चढ़ाई को आसान बनाने के लिए लोहे की सीढ़‍ियां बना दी गई हैं। किले पर पहुंचने पर जो सुंदर नज़ारा आप देखते हैं, वो किसी पेंटिंग से कम नहीं होता।
सवाल-जवाब -1
प्रश्‍न - किस दिन जाना सही? | उत्तर - शनिवार और रविवार को, क्‍योंकि इस दिन स्‍थानीय ग्रामीण रास्‍ते में खाने-पीने की चीजें रास्‍ते में बेचते हैं।
सवाल-जवाब - 2
प्रश्‍न- क्या परिवार के लिए सेफ है? | उत्तर- हॉं, लेकिन बच्‍चे अगर बहुत छोटे हैं, तो उन्‍हें साथ में मत ले जायें, क्‍योंकि दुर्गम पहाड़‍ियों के बीच खतरा हो सकता है।
स्‍वाल-जवाब - 3
प्रश्‍न- क्‍या सोलो ट्रेवलर अकेले जा सकते हैं? | शनिवार, रविवार को तो जा सकते हैं, बाकी दिन नहीं, क्‍योंकि जंगल के सन्नाटे में कोई दुर्घटना हो गई, तो मदद मिलना मुश्किल होगा।
Ratngad Fort Trek
अगली स्‍टोरी - कुम्भलगढ़ किले के रखरखाव पर होने वाला खर्च?
Kumbhalgarh Story