Tap to Read ➤

पैसेंजर डिब्बे से विस्‍टाडोम तक, जानिए ट्रेन कोच की कीमत

ट्रेन में सफर करते वक्त कभी आपने सोचा है कि एक डिब्बे यानि कोच को बनाने में कितनी लागत आती है? आइये एक नज़र ट्रेन के कोच के निर्माण की कीमत पर...
Ajay Mohan
भारतीय रेल
ट्रेन का सफर करते वक्‍त हर कोई चाहता है उसे आरामदायक सीट मिले, क्‍या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन का डिब्बा बनाने में कितना खर्च आता है?
आइये एक नज़र डलते हैं उन अगल-अलग तरह की कोच के निर्माण में आने वाली लागत पर-
भारत में एक ICF जनरल डिब्‍बे को बनाने में करीब 72.16 लाख रुपए खर्च होते हैं, जबकि LHB का एक जनरल डिब्‍बा 1.7 करोड़ का बनता है।
अनारक्षित पैसेंजर डिब्‍बा
देश की ट्रेनों में लगने वाले स्‍लीपर क्‍लास में प्रत्‍येक डिब्‍बे की कीमत 79 लाख से लेकर 1.6 करोड़ रुपए तक होती है।
स्‍लीपर क्लास
83 बर्थ वाली एसी-3 इकोनॉमी कोच में एक डिब्‍बे को बनाने का खर्च 3 करोड़ रुपए आता है। ये कोच गरीब रथ में देख सकते हैं।
एसी-3 इकोनॉमी कोच
एसी 3-टियर कोच
एसी 3-टियर कोच की बात करें तो ICF कोच की कीमत 1.5 करोड़ होती है, जबकि LHB की एसी 3-टियर कोच 2.36 करोड़ में बनकर तैयार होती है।
साधारण गाड़‍ियों के एसी 2-टियर कोच की कीमत 1.5 करोड़ होती है, जबकि राजधानी जैसी गाड़ि‍यों में लगने वाली एक एसी-2 टियर कोच को बनाने में 2.3 करोड़ रुपए का खर्च आता है।
एसी 2-टियर कोच
पैंट्री कार
ट्रेनों में लगने वाली पैट्री कार को बनाने में 2.32 करोड़ रुपए का खर्च आता है।
लोकसभा से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विभिन्न ट्रेनों में लगने वाली प्रत्‍येक विस्‍टाडोम कोच को बनाने में 4 करोड़ रुपए का खर्च आता है।
विस्‍टाडोम कोच
अगली स्टोरी - ट्रैवल एक्‍सपरियंस जो आप कभी नहीं भूलता
Add Button Text