Tap to Read ➤

ये हैं भारत के आखिरी गांव

भारत की सीमाएं 7 देशों से लगती है, जिनका रास्ता इन गावों से होकर गुजरता है। इन्हें भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है।
Kishan Gupta
माणा गांव, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है, जो चीन के साथ सीमा साझा करता है।
माणा गांव
दोआर गांव, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले में आता है, जो भूटान के साथ सीमा साझा करता है।
दोआर गांव
भेडिहरवा गांव
भेडिहरवा गांव, बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित है, जो नेपाल के साथ सीमा साझा करता है।
तुरतुक गांव, लद्दाख के लेह जिले में स्थित है, जो पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करता है।
तुरतुक गांव
लोंगवा गांव, नागालैंड के मोन जिले में स्थित है, जो म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।
लोंगवा गांव
हरिपुकुर गांव, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में स्थित है, जो बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करता है।
हरिपुकुर गांव
चितकुल गांव, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर घाटी में स्थित है। स्वर्ग जैसी ये जगह भारत का सबसे ऊंचा गांव भी है, जो चीन के साथ सीमा साझा करता है।
चितकुल गांव
अगली स्टोरी - हरियाली और एडवेंचर का कॉम्बो 'दोआर'
दोआर