Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बेंगलुरु से होगेनक्कल फॉल्स - ठगे जाने से बचना है तो इन बातों का रखें ध्‍यान

बेंगलुरु से होगेनक्कल फॉल्स - ठगे जाने से बचना है तो इन बातों का रखें ध्‍यान

तमिलनाडु और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित एक खूबसूरत वॉटरफॉल है, जो कावेरी नदी में गिरता है। इस वॉटरफॉल का नाम है होगेनक्कल फॉल्स। बेंगलुरु से वीकेंड गेटवे की बात आती है, तो अक्सर लोग होगेनक्कल का नाम लेते हैं। इंटरनेट पर सर्च करने पर खूबसूरत तसवीरें देख हर कोई इसकी ओर आकर्षित हो जाता है। जाहिर है जब आप किसी जगह की ओर आकर्षित होते हैं, और वहां की यात्रा पर निकलते हैं, तो पैसे का मुंह नहीं देखते हैं। लेकिन फिर भी पैसा जितना बच जाये, उतना अच्‍छा होता है। सही प्लानिंग और जानकारी होने पर आप न केवल पैसा बचा सकते हैं, बल्कि ठगे जाने से बच सकते हैं।

बेंगलुरु से 126 किलोमीटर दूर होगेनक्कल फॉल्स तक का सफर करीब साढ़े तीन घंटे से लेकर पांच घंटे तक का है। निर्भर करता है, आब बेंगलुरु के किस कोने से चले हैं। ध्‍यान रहे, तीन बजे के बाद से वापस सफर करना थोड़ा रिस्की रहता है, क्योंकि रास्ते में जंगल पड़ते हैं। इसलिए बेहतर है, सुबह जल्दी निकलें ताकि आपको वहां समय बिताने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिले।

Hogenakkal Falls Tamil Nadu

रास्‍ते में फूड प्‍वाइंट्स

निकलते समय अगर आपने नाश्‍ता नहीं किया है तो ध्‍यान रहे, अत्तीबेले सर्किल से पहले जहां भी सही होटल मिले, नाश्‍ता या भोजन कर लीजिये, क्योंकि अत्तीबेले चौराहे से दाहिने मुड़ने के बाद आपको एक भी अच्‍छा भोजनालय नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको तीन से चार घंटे तक भूखे पेट सफर करना पड़ सकता है।

जंगल का इलाका

तमिलनाडु में प्रवेश करने के थोड़ी ही देर बाद कृष्‍णागिरी के जंगल शुरू हो जाते हैं, ऐसे में आप बीच में वाहन रोक नहीं सकते हैं। फैमिली के साथ इस फॉरेस्‍ट एरिया से गुजरना वैसे तो सेफ है, लेकिन फिर भी वाहन बीच में न रोकें तो अच्‍छा है। जंगली जानवर हमला कर सकते हैं।

लंबे व सूनसान रास्‍ते से होते हुए होगेनक्कल पहुंचते ही होगेनक्कल प्रवेश द्वार तमिल भाषा में आपका स्वागत करेगा। प्रवेश द्वार के पास पार्किंग स्थल है, आप यहां वाहन खड़ा कर सकत हैं, अगर चाहें तो करीब आधा किलोमीटर आगे जाने पर एक और पार्किंग स्थल है। लेकिन वहां पार्किंग चार्ज थोड़ा महंगा है।

Hogenakkal Falls Tamil Nadu

दो फॉल्स का संगम है होगेनक्कल

होगेनक्कल में दो अलग-अलग फॉल्स कावेरी नदी में गिरते हैं। एक कर्नाटक सीमा में आता है और दूसरा तमिलनाडु में और इन्‍हीं राज्‍यों के नाम पर दोनों झरनों के नाम भी हैं। नदी में नौका की सैर करते हैं, तो पहले तमिलनाडु फॉल्‍स पड़ेगा और उसके बाद कर्नाटक फॉल्‍स। वहीं अगर आप मैसूर की ओर से आते हैं तो पहले कर्नाटक फॉल्स पड़ेगा।

होगेनक्कल फॉल्स में बोटिंग

यहां आपको साधारण नौकाएं नहीं मिलेंगी। दरअसल होगेनक्कल फॉल्स करैकल के लिए प्रसिद्ध है। ये बांस की बनीं गोल नौकाएं होती हैं, जिनमें बैठ कर आप यहां के खूबसूरत नज़ारों का आनंद उठा सकते हैं। करैकल नौका में सैर का लुत्फ उठाने के लिए आपको टिकट लेना होगा। एक ट्रिप का 750 रुपए लगता है। टिकट काउंटर तमिलनाडु पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होता है। 750 रुपए में आप नौका तमिलनाडु फॉल्स तक लेकर जाएगा। बाकी अगर आगे आपको घूमना है, तो नौका चालक को अलग से पैसे देने होंगे।

जबर्दस्त मोल-भाव

तमिल नाडु की पहाड़ि‍यों के बीच इस वॉटरफॉल्स का लूत्फ तब फीका पड़ जाता है, जब आगे जाने के लिए आपको नौका चालक को अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं। रेट फिक्स हों तब तो ठीक है, लेकिन जहां रेट फिक्स नहीं होते हैं, वहां आपकी जेब कटना लगभग तय हो जाता है।

नौका चालक शुरुआत दो हजार से करते हैं, बाकि आप जितना ज्यादा कम करा लें यह आपके ऊपर है। लेकिन आपको बता दें, कि यह यात्रा दो चरणों में होती है। पहला चरण समाप्‍त होते ही, आपको नौका से उतरना होता है, और वहां से आगे पैदल जाकर फिर से नौका में बैठना होता है। कई बार नौका चालक पहले चरण को पार करते ही, कह देते हैं, कि 750 रुपए की ट्रिप यहीं तक थी, आगे के लिए अलग से चार्ज लगेगा।

Hogenakkal Falls Tamil Nadu

ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि टिकट तमिलनाडु फॉल्स तक हा है। हो सकता है नौका चालक आपको तमिलनाडु फॉल्स के ऊपरी हिस्‍से को दिखाकर कहे कि ये लीजिए तमिलनाडु फॉल्स, तो उनकी बातों में मत आइयेगा। दरअसल ये वो जगह है, जहां से झरना शुरू होता है। जबकि आपने टिकट वहां तक का लिया है, जहां पर यह झरना गिरता है।

नौका चालक आपसे कर्नाटक फॉल्स के आगे एक छोटे से द्वीप पर ले जाने के लिए अतिरिक्त पैसे की डिमांड कर सकते हैं। उसके लिए बस इतना ही कहेंगे, कि बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च करके आगे जाने पर आपकी यात्रा का मज़ा किरकिरा हो सकता है। अतिरिक्त 500 रुपए देकर आप आगे तक जा सकते हैं, जबकि कई नौका चालक एक हजार तक मांगते हैं।

खाने-पीने की चीजों के भाव में भारी अंतर

अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यहां आपको कई प्रकार के व्‍यंजन मिलेंगे। लेकिन ज्‍यादातर व्‍यंजन नॉनवेज होंगे। यहां पर अलग-अलग किस्म की मछली मिलती है। होगेनक्कल फॉल्स के पास बने फूड प्‍वाइंट में बने होटलों और पार्किंग स्‍थल के पास बने होटलों में प्रत्येक डिश के दामों में आपको फर्क नज़र आयेगा। हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे, भोजन वहीं करें, जहां आपका मन करे और जगह साफ-सुथरी हो।

होगेनक्कल के पास शॉपिंग

फॉल्स से बाहर निकलते ही आपको ढेर सारी दुकानें मिलेंगी। यहां पर आप अपने मन पसंद आइटम खरीद सकते हैं। हालांकि यहां आपको ऐसी कोई चीज नहीं मिलेगी, जो बेंगलुरु में नहीं मिलती। हां सूखी मछली यानि ड्राई फिश जरूर मिलती है, जो आप खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

अंत में इतना बताना चाहेंगे कि बेंगलुरु से होगेनक्कल जाने पर आपको रास्ते में पेट्रोल पंप काफी कम मिलेंगे। लिहाज़ा बेहतर होगा आप शहर छोड़ने से पहले वाहन में पेट्रोल डलवा लें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X