Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » बाराबंकी » मौसम

बाराबंकी मौसम

बाराबंकी की जलवायु उपोष्णकटिबंधीय है और यहां गर्मी, ठंडी और बरसात के तीन अलग-अलग मौसम होते हैं।

गर्मी

मार्च, अप्रैल और मई के महीने में यहां गर्मी पड़ती है। इस समय मौसम काफी गर्म और शुष्क रहता है। तापमान 35 डिसे से 45 डिसे के बीच रहता है।

मानसून

जुलाई से सितंबर के बीच बाराबंकी में बरसात होती है। इस दौरान यहां मुसलाधार वर्षा होती है और हवा में नमी भी काफी रहती है।

सर्दी

ठंड का मौसम अक्टूबर से शुरू होता है और फरवरी तक रहता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिसे, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिसे तक पहुंच जाता है।