Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » भागसू » मौसम

भागसू मौसम

भागसुनाग की जलवायु वर्ष भर समशीतोष्ण रहती है। मौसम गर्मी के मौसम के दौरान मध्यम और सर्दियों के दौरान काफी ठंडा रहता है। यात्री सर्दियों के मौसम के दौरान भागसू का दौरा करना पसन्द करते हैं क्योंकि इस समय बर्फबारी होती है। गर्मी का मौसम भी कई पर्यटकों द्वारा उपयुक्त माना जाता है क्योंकि इस समय के दौरान मौसम सुखद रहता है। .

गर्मी

(मई जून): भागसू में गर्मी के मौसम की शुरुआत मई में होती है जो जून तक रहती है इस मौसम के दौरान जगह का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और 20 ° सी के बीच रहता है। पर्यटक अनुकूल मौसम की स्थिति की वजह से गर्मियों के दौरान जगह पर आना पसंद करते हैं

मानसून

(जुलाई -अगस्त): भागसू में मानसून का मौसम जुलाई में शुरू होता है और अगस्त तक रहता है कई पर्यटक गंतव्य पर सितंबर के महीने में आना पसंद करते हैं जब यहाँ कोई बारिश नहीं होती।

सर्दी

(नवंबर -फ़रवरी): सर्दी का मौसम नवंबर और फरवरी के महीने के बीच रहता है सर्दियों के दौरान  जगह का तापमान 3 डिग्री सी से 8 ° सी के बीच रहता है। यात्रियों को ऊनी कपड़े ले जाने की सलाह दी जाती है जब वे दिसंबर और जनवरी के महीने में गंतव्य का दौरा कर रहे हों क्योंकि क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है।