Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » भोपाल » मौसम

भोपाल मौसम

भोपाल की यात्रा का सबसे अच्‍छा समय सितम्‍बर और नवंबर के बीच की अवधि होती है। साल के इस दौर में मौसम सबसे सुखद होता है इसीकारण इस अवधि में सबसे ज्‍यादा पर्यटक सैर के लिए आते है। हालांकि, इस दौरान रात के समय मौसम में ठंडक आ जाती है इसलिए कॉटन फैब्रिक के कपड़े ले जाने से बचें।

गर्मी

भोपाल में मार्च से मई तक भंयकर गर्मी पड़ती है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। पारा इतना ज्‍यादा चढ़ जाता है कि घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है। यह मौसम भोपाल की सैर के लिए अच्‍छा नहीं है। इस दौरान यहां की सैर से डिहाईड्रेशन और सन स्‍ट्रोक होने का खतरा रहता है।

मानसून

भोपाल में मानसून जून से आ जाता है और सितम्‍बर के अंत तक रहता है। अक्‍टूबर में भी यहां फुहार पड़ जाती है। मानसून के दौरान यहां भारी बारिश होती है और शहर की कई सड़के और रास्‍ते पानी से भर जाते है जिससे आवागमन में काफी दिक्‍कत होती है। मानसून के दौरान भोपाल की सैर से बचें।

सर्दी

भोपाल में सर्दियां अक्‍टूबर के अंत से शुरू हो जाती हैं। नबंवर के मध्‍य में मौसम बेहद सुहाना होता है और उसके बाद यहां भयंकर कोहरा पड़ता है। भोपाल में सर्दी का मौसम, सामान्‍य जीवन को अस्‍त - व्‍यस्‍त कर देता है। यहां सर्दियां मार्च के अंत तक पड़ती हैं।