Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » चतरा » मौसम

चतरा मौसम

यहाँ आने का सबसे अनुकूल समय सर्दियों में है।

गर्मी

गर्मियां यहाँ अप्रैल के महीने में शुरू होती है और जून तक रहती है।तापमान 16 डिग्री से 38 डिग्री के बीच हो सकता हैं। इसलिए चतरा की यात्रा करने के लिए यह अच्छा समय नहीं मन जाता है।

मानसून

मानसून जून के मध्य में शुरू होता है और सितंबर तक जारी रहता है। यहाँ इस मौसम के दौरान मध्यम बारिश होती है जिससे तापमान धीरे धीरे गिर जाता है।

सर्दी

यहां सर्दियों अक्टूबर से जनवरी तक रहती है। यह वोह वक़्त होता है जब ठंड का स्तर जमा देने तक गिर जाता है। इस मौसम के दौरान तापमान सामान्यता 1 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहता है। सर्दियों में चतरा की यात्रा करने का एकदम सही समय हैं, तो अपने आप को सहज बनाने के लिए सर्दियों के कपड़े ले जाने के न भूलें।