Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कुड्डलोर » मौसम

कुड्डलोर मौसम

कुड्डलोर की यात्रा का सबसे अच्‍छा मौसम बारिश के बाद का होता है, वैसे पर्यटक सर्दी के मौसम में भी हल्‍के गर्म कपड़ों के साथ यहां आ सकते है और सैर कर सकते है।

गर्मी

कुड्डलोर में गर्मियां अप्रैल से जून तक पड़ती है। इस दौरान तापमान 31 से 37 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस दौरान मौसम गर्म और आर्द्र रहता है। पर्यटक इस मौसम में कुड्डलोर की सैर पर न आएं।

मानसून

कुड्डलोर में मानसून के दिनों में भारी बारिश होती है। जुलाई से अक्‍टूबर तक यहां बारिश का मौसम रहता है। पर्यटक इन महीनों में फुहार भरी सैर के लिए आ सकते है।

सर्दी

कुड्डलोर की जलवायु सर्दियों के मौसम में सुखद होती है और तापमान काफी कम रहता है। सर्दियों के दिनों में कुड्डलोर का तापमान 13 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस दौरान कुड्डलोर की यात्रा सबसे सुखद रहती है।