Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » गया » मौसम

गया मौसम

गया की यात्रा का सबसे अच्‍छा समय सितम्‍बर के महीने में होता है। इस दौरान यहां कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिनमें देश के दूर - दराज इलाकों से लोग शामिल होने आते है। वैसे गया की सैर का आदर्श समय, नवबंर से फरवरी के दौरान होता है। हालांकि, गया पर्यटन के लिए सबसे ज्‍यादा भीड़, बुद्ध जंयती के दौरान होती है जो मई में मनाई जाती है।

गर्मी

गया एक उष्‍णकटिबंधीय क्षेत्र है जहां भयंकर गर्मी पड़ती है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस दौरान गया की यात्रा करने से बचें।

मानसून

गया में मानसून जुलाई से सितम्‍बर तक रहता है। यहां पूरे क्षेत्र में भारी बारिश होती है। यही कारण है कि गया में मानसून के दौरान पर्यटकों की संख्‍या में कमी आ जाती है।

सर्दी

गया में सर्दियों की शुरूआत, अक्‍टूबर से होती है और यहां मार्च तक भयंकर सर्दी पड़ती है। नबंवर और फरवरी का महीना सबसे ठंडा होता है। पर्यटक इस दौरान गया की सुखद यात्रा कर सकते है।