Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कारवार » मौसम

कारवार मौसम

कारवार की सैर सर्दियों के दौरान सबसे अच्‍छी होती है, इस अवधि में यह इलाका बेहद सुंदर दिखता है और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

गर्मी

कारवार में गर्मियां, अप्रैल से जून तक पड़ती है। इस दौरान तापमान 30 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। इस मौसम में पर्यटकों को कारवार की सैर से बचना चाहिए। गर्मियों में कारवार काफी गर्म और आर्द्रता भरा रहता है। ऐसे में पर्यटक आसानी से सैर नहीं कर सकते है।

मानसून

कारवार में मानसून का मौसम, जुलाई से अक्‍टूबर तक रहता है। इस दौरान अरब सागर से निकटता के कारण भारी बारिश होती है। लेकिन मानसून के दिनों में कारवार की सुंदरता में चार चांद लग जाते है। मानसून के दिनों में कारवार की सैर थोड़ी असुविधाजनक और खतरे भरी हो सकती है।

सर्दी

कारवार में सर्दियां, नबंवर से मार्च के दौरान पड़ती है। यहां तापमान लगभग 18 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। पर्यटक, उम्‍दा सैर के लिए कारवार में सर्दियों के मौसम में ही आएं।