Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » मलप्पुरम » मौसम

मलप्पुरम मौसम

मलप्पुरम की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा का समय सितंबर के महीने (शुरुआती बारिश के बाद) से फ़रवरी (गर्मियां शुरू होने से पहले) है, जिसमे जिले के कई उत्सवो का आयोजन होता है| जिनको पक्षी देखना पसनद है वह लोग गर्मियों के दौरान मलप्पुरम आ सकते हैं। हालांकि, कोशिश करें की भारी बारिश और भारी गर्मी के महीनों यहाँ आने से परहेज़ करें।

गर्मी

तीव्रता से गर्म जलवायु मलप्पुरम जिले की गर्मियों के मौसम की विशेषता है। केरल के सभी अन्य भागों की तरह, गर्मियों में मलप्पुरम में मार्च के महीने से शुरू होता है और मई के अंत में मानसून के आगमन तक रहती है। अप्रैल और मई के महीने वर्ष के सबसे गरम होते है, लेकिन पक्षी देखने के लिए आदर्श समय हैं। जो गर्मियों के दौरान यहाँ आते है वह अपने लिए सूती कपड़े और धूप के चश्मे लाना न भूलें।

मानसून

मानसून की बारिश जून के महीने से मलप्पुरम में शुरू होती है और इस क्षेत्र में लगभग चार महीने यानि सितंबर तक भारी वर्षा होती है। दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण जून और जुलाई में उदार बारिश होती है। लगातार बारिश इस मौसम में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए अनुपयुक्त समय है। मलप्पुरम में अच्छी बारिश होती है अक्टूबर और नवंबर के महीनों के दौरान।

सर्दी

केरल के अन्य जिलों की तरह, मलप्पुरम में सर्दियों भर सुखद जलवायु रहता है। जनवरी से सर्दियों की शुरुआत होती है और हल्का जलवायु फरवरी के महीने तक जारी है। सर्दी के मौसम में शहरों में घुमने और बाहरी गतिविधियों में संलग्न होने के लिए आदर्श समय है।