नागापट्टिनम के सबसे नज़दीक का हवाईअड्डा तिरुचिरापल्ली में है जो नागापट्टिनम से 150 किमी दूर है। नागापट्टिनम से तिरुचिरापल्ली जाने के लिए टैक्सीयां उपलब्ध हैं। तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे पर चेन्नई से नियमित उड़ानें आती हैं। चेन्नई का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इसके सबसे नज़दीक का हवाईअड्डा है जो इसे भारत और विश्व के अन्य भागों से जोड़ता है। चेन्नई का हवाईअड्डा नागापट्टिनम से 350 किमी दूर है।