Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नैनीताल » मौसम

नैनीताल मौसम

नैनीताल पूरे साल गंतव्य के योग्य है। अतः किसी भी मौसम के यहाँ का दौरा किया जा सकता है। हालांकि, गर्मी का मौसम, नैनीताल के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए विशेष रूप से अच्छा माना जाता है।

गर्मी

(मार्च से मई): नैनीताल में ग्रीष्मकाल, मार्च के महीने में दस्तक देता है और मई तक ख़त्म हो जाता है। इस जगह का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27° सेंटीग्रेट और 10° सेंटीग्रेट होता है।

मानसून

(जून से सितम्बर): मानसून का मौसम जून से सितम्बर के बीच रहता है। नैनीताल में मानसून के दौरान कम बारिश होती है।

सर्दी

(नवम्बर से फरवरी): सर्दियों के प्रारंभ के निशान नवम्बर में दिखाई देने लगते हैं जो फरवरी तक बढ़ते-बढ़ते ख़तम हो जाते हैं। नैनीताल में इस मौसम के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 0 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस, दर्ज किया गया है। ठण्ड के इस मौसम में भारी हिमपात होता है।