Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नालदेहरा » मौसम

नालदेहरा मौसम

नालदेहरा यात्रा का सबसे अच्छा समय मार्च और जून तथा सितंबर और नवंबर के बीच के महीने हैं।

गर्मी

(अप्रैल -जून) : नालदेहरा  में गर्मियाँ अप्रैल के महीने से शुरू होकर जून के अंत तक रहती हैं इस समय के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है यात्री इस मौसम के दौरान इस जगह पर आना पसंद करते हैं क्योंकि इस क्षेत्र की जलवायु बेहद सहज हो जाती है

मानसून

(जुलाई -सितंबर): नालदेहरा  का क्षेत्र बरसात के मौसम के दौरान कम वर्षा प्राप्त करता है

सर्दी

(नवंबर -फ़रवरी): नालदेहरा  में नवंबर माह में सर्दियों का मौसम आ जाता है जो फरवरी तक रहता है। क्षेत्र इस मौसम में ठंडा हो जाता है और तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। इस जगह सर्दियों के चरम पर बर्फबारी भी होती है।