Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » नवादा » मौसम

नवादा मौसम

नवादा की सैर का सबसे अचछा समय सितम्‍बर के महीने में होता है। सितम्‍बर से मार्च के दौरान यहां सैर आसानी से की जा सकती है। मानसून में भारी बारिश होती है। पर्यटक सर्दियों की शुरूआत में यहां आने का प्‍लान बनाएं।

गर्मी

नवादा में भयंकर गर्मियां पड़ती है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस मौसम में सैर करना सही नहीं है।

मानसून

नवादा में भारी बारिश होती है। मानसून के दौरान यहां के कई इलाकों में बाढ़ आ जाती है। ऐसे समय में यहां की यात्रा पर कतई न आएं।

सर्दी

नवादा में सर्दिया काफी भयंकर पड़ती है। इस दौरान तापमान काफी गिर जाती है। पर्यटकों को इस अवधि में आने पर गर्म कपड़क साथ लाने की सलाह दी जाती है।