Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पिलानी » मौसम

पिलानी मौसम

पिलानी आने का सर्वश्रेष्ठ समय सर्दियों का मौसम है। राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिये पर्यटकों को दिसम्बर से फरवरी के महीनों के बीच यहाँ आना चाहिये।

गर्मी

(अप्रैल से जून तक) – थार मरुस्थल के अर्धशुष्क क्षेत्र में स्थित होने के कारण पिलानी में गर्मियों का मौसम बेहद गर्म होता है। मई और जुलाई महीनों के बीच अधिकतम तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर तक) – पिलानी में मॉनसून के दौरान बहुत कम वर्षा होती है और वर्ष भर में कुछ ही मिमी बारिश दर्ज की जाती है। इस क्षेत्र में लगातार कई वर्षों तक सूखा पड़ने की सम्भावना बनी रहती है।

सर्दी

(जुलाई से सितम्बर तक) – पिलानी में मॉनसून के दौरान बहुत कम वर्षा होती है और वर्ष भर में कुछ ही मिमी बारिश दर्ज की जाती है। इस क्षेत्र में लगातार कई वर्षों तक सूखा पड़ने की सम्भावना बनी रहती है।