Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पिथौरागढ़ » मौसम

पिथौरागढ़ मौसम

पिथौरागढ़ घूमने का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों का मौसम है, जो अप्रैल से जून तक चलता है। पिथौरागढ़ में गर्मियों में वातावरण शांत व सुखद होता है, इसलिए इस मौसम में यहां की यात्रा सबसे अच्छी रहती है।

गर्मी

( अप्रैल से जून तक)- गर्मियां अप्रैल माह में शुरू होकर जून तक रहती हैं। इस मौसम के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 डिग्री सेल्सियस और 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिथौरागढ़ में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए यह सबसे अच्छा समय है।

मानसून

(अगस्त से नवम्बर)- यहां मानसून अगस्त में शुरू होकर नवम्बर में समाप्त होता है।मानसून में इस सीजन में हल्की बारिश होती है।

सर्दी

(दिसम्बर से मार्च)- सर्दियां दिसम्बर से मार्च तक रहती हैं। इस मौसम के दौरान यहां का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 4 डिग्री व 8 डिग्री से0 दर्ज किया गया है। सर्दी में बर्फबारी खूब होती है।