Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पुंछ » मौसम

पुंछ मौसम

पुंछ में यात्रा करने का आर्दश समय अक्‍टूबर से नबंवर के बीच का होता है। गर्मियों में भी पर्यटक भ्रमण के लिए आ सकते है, सर्दियों में आकर बर्फबारी का लुत्‍फ भी उठाया जा सकता है।

गर्मी

अप्रैल से जून के दौरान पुंछ का तापमान सही रहता है न ज्‍यादा गर्मी, न उमस और न ठंडक। टूरिस्‍ट इसी मौसम में पुंछ आना पसंद करते है। इस दौश्रान आप परिवार के साथ बिना किसी दिक्‍कत के अच्‍छा समय बिता सकेगें। पुंछ में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम रहता है और न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहता है।

मानसून

जुलाई से सितम्‍बर तक पुंछ में पर्याप्‍त वर्षा होती है। इस दौरान यहां की हरियाली मनभावन हो जाती है लेकिन नमी के कारण पर्यटक कम आते है।

सर्दी

सर्दियों में पुंछ का तापमान शून्‍य के नीचे गिर जाता है जिससे मौसम सर्द और ठंडा हो जाता है। सर्दियों में मौसम में अक्‍सर यहां बर्फबारी भी होती है।