Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पोरबन्दर » मौसम

पोरबन्दर मौसम

पोरबन्दर की जलवायविक दशायें बदलती रहती हैं। गर्मियों में काफी नमी रहती हैं, लेकिन मानसून के दौरान होने वाली वर्षा काफी अनिश्चित होती है तथा अक्सर कभी तेज और कभी हल्की वर्षा होती है।

गर्मी

पोरबन्दर में गर्मी बहुत तेज पड़ती है। यहां गर्मियां मार्च से शुरू होकर मई-जून के अंत तक रहती हैं तथा दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। इस समय के दौरान यहां का तापमान 40 डिग्री से 23 डिग्री के मध्य रहता है।

मानसून

जुलाई, अगस्त और सितंबर पोरबंदर में मानसून के महीने होते हैं तथा इस समय के दौरान होने वाली बारिश बेहद अप्रत्याशित होती है। कुछ वर्षों में बारिश खूब हो सकती है, जबकि अन्य समय के दौरान बारिश काफी कम भी हो सकती है।

सर्दी

पोरबंदर में शीतकाल अक्टूबर से शुरू होता है और जनवरी तक रहता है। इस मौसम के दौरान तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। एवं यहां के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए यह समय सबसे अच्छा समय होता है।