Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » पुलवामा » मौसम

पुलवामा मौसम

पुलवामा पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है जहां साल भर जलवायु बदलती रहती है। गर्मियों में हल्‍की गर्मी पड़ती है और सर्दियों में काफी ठंडक हो जाती है। सर्दियों में यहां भारी बर्फवारी भी होती है। मानसून के दौरान अच्‍छी तरह से बारिश का लुत्‍फ भी उठाया जा सकता है। पुलवामा घूमने के लिए अप्रैल से अक्‍टूबर का समय सबसे अच्‍छा होता है। इस दौरान आराम से पुलवामा के सभी स्‍थलों पर भ्रमण किया जा सकता है।

गर्मी

पुलवामा में गर्मियां अप्रैल से जून तक पड़ती है। पुलवामा घूमने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे अच्‍छा होता है। इस दौरान पर्यटक आसानी से भ्रमण कर सकते हैं। पुलवामा में गर्मियों के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहता है। मई के महीने में साल का सबसे गर्म दौर होता है। इस दौरान आने वाले पर्यटक बाहरी गतिविधियों में भी हिस्‍सा ले सकते है।  

मानसून

जुलाई शुरू होते ही पुलवामा में बारिश होनी स्‍टार्ट। हालांकि गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन नमी बढ़ने के कारण पर्यटकों को कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। जुलाई से शुरू हुई बारिश सितम्‍बर तक चलती है। शौकीन पर्यटक इस दौरान यहां अवश्‍य सैर करने आएं।  

सर्दी

सर्दियों के दौरान पर्यटक भूलकर भी पुलवामा आने का प्‍लान न बनाएं क्‍योंकि इस दौरान यहां कुल्‍फी जमा देने वाली सर्दी पड़ती है। अधिकतम तापमान 10 और न्‍यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस रहता है। पुलवामा में दिसम्‍बर से फरवरी तक भयंकर सर्दी पड़ती है इस दौरान वातावरण बेहद ठंडा और चिल्‍ड होता है। अक्‍सर भारी बर्फबारी भी होती रहती है। पर्यटक इस ठंडे मौसम में आने का प्‍लान न ही बनाएं तो बेहतर होगा क्‍यो‍कि यहां के निवासी न होने के कारण आपको सर्दी भी लग सकती है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं।