Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » रामगढ़ - झारखंड » मौसम

रामगढ़ - झारखंड मौसम

रामगढ़ का दौरा साल के किसी भी मौसम में किया जा सकता है। यहां न ज्‍यादा गर्मी होती है और न ही ज्‍यादा सर्दी पड़ती है।

गर्मी

रामगढ़ में गर्मियां बहुत गर्म होती है और तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

मानसून

रामगढ़ में मानसून का महीना जून से शुरू होता है और यहां अक्‍टूबर के अंत तक बारिश होती है।

सर्दी

सर्दियों के दौरान रामगढ़ का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और यहां सर्दी ठीकठीक ही पड़ती है, आप सैर के लिए गर्म कपड़ों के साथ आ सकते है।