जाड़ों में शिवगिरी का मौसम बेहद खुशनुमा होता है। 21 से 31 डिग्री के बीच रहने वाला तापमान पर्यटकों को सुकून दिलाता है। अगर आप शिवगिरी जाने की सोच रहे है तो अक्टूबर और मई का महीना सबसे अच्छा होता है।
शिवगिरी में मार्च से मई तक काफी गर्मी पडती है। 37 से 22 डिग्री तक रहने वाले तापमान में पर्यटक शिवगिरी के कुछ ही इलाकों को एन्जॉय कर पाएगें। इसलिए गर्मियों में शिवगिरी जाने से बचें।
जून से सितम्बर तक शिवगिरी में भारी बारिश होती है। इस दौरान पर्यटकों को शिवगिरी को घूमने का प्लान नहीं बनाना चाहिए क्योकि इन दिनों ट्रैकिंग और अन्य बाहरी एक्टिीविटी नहीं की जा सकती है।
जाड़ों में शिवगिरी का मौसम बेहद खुशनुमा होता है। 21 से 31 डिग्री के बीच रहने वाला तापमान पर्यटकों को सुकून दिलाता है। अगर आप शिवगिरी जाने की सोच रहे है तो अक्टूबर और मई का महीना सबसे अच्छा होता है। इन महीनों में शिवगिरी में भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।